UP Police Transfer: संतोष कुमार मीना होंगे कानपुर के नए संयुक्त पुलिस आयुक्त, इन अफसरों का हुआ तबादला
कानपुर के नए संयुक्त पुलिस आयुक्त संतोष कुमार मीना होंगे।

कानपुर के नए संयुक्त पुलिस आयुक्त संतोष कुमार मीना होंगे। आनंद प्रकाश तिवारी को पुलिस महानिरीक्षक भवन एवं कल्याण लखनऊ भेजा गया।
कानपुर, अमृत विचार। मंगलवार दोपहर शासन ने 84 आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर सूची जारी की। जिसमें लोक सभा चुनाव को देखते हुए तीन वर्ष से शहर में टिके कई आईपीएस अधिकारियों का गैर जनपद ट्रांसफर हो गया। वहीं गैर जनपद से आईपीएस अधिकारी कमिश्नरेट कानपुर आए हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी को पुलिस महानिरीक्षक भवन एवं कल्याण बनाया गया है।
उनके स्थान पर प्रयागराज से संतोष सिंह मीना संयुक्त पुलिस आयुक्त होंगे। पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर हरीश चन्दर को कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। अंकिता शर्मा अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कानपुर कमिश्नरेट से वाराणसी हुआ ट्रांसफर कैंसिल हो गया है। वे अब कानपुर में ही रहेंगी।
इसी तरह शिवा सिंह अपर पुलिस उपायुक्त कानपुर से अपर पुलिस उपायुक्त कानपुर होंगी। एडीसीपी आकाश पटेल को एडीसीपी वाराणसी भेजा गया है। वहीं सलमान ताज पाटिल डीसीपी क्राइम से डीसीपी लखनऊ होंगे। डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह डीसीपी लखनऊ होंगे।
वहीं शिवाजी डीसीपी कानपुर से डीसीपी लखनऊ होंगे। रामसेवक गौतम डीसीपी वाराणसी से डीसीपी कानपुर नगर होंगे। वहीं आशीष श्रीवास्तव डीसीपी लखनऊ से डीसीपी कानपुर होंगे। डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार का ट्रांसफर वाराणसी कमिश्नरेट कर दिया गया है।
अपराध को रोकने में रही अहम भूमिका
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कमिश्नरेट कानपुर में अपराध को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया। पुलिसिंग को हर समय अलर्ट मोड पर रखा गया। समय समय पर अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसा। साथ ही सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद काफी चर्चा में आए। नशे के कारोबार, हिस्ट्रशीटर, भूमाफियाओं, वांछितों पर कड़ी कार्रवाई की। कई अपराधियों को जिला बदर किया।
ये भी पढ़ें- Fatehpur में अजब-गजब मामला आया सामने, जूता फटने पर वकील ने दुकानदार को भेजा नोटिस, बोला- शादी में नहीं जा सका