Kanpur News: पेटीएम पेमेंट सिस्टम में हेराफेरी कर लाखों रुपये हड़पने वाले दो शातिर गिरफ्तार... साइबर क्राइम ब्रांच की टीम को मिली सफलता
कानपुर में लाखों रुपये हड़पने वाले दो शातिर गिरफ्तार।

कानपुर में पेटीएम पेमेंट सिस्टम में हेराफेरी कर लाखों रुपये हड़पने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने मिलकर लाखों का चूना लगाया था।
कानपुर, अमृत विचार। पेटीएम पेमेंट सिस्टम में हेराफेरी कर लाखों रुपये हड़पने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने मिलकर लाखों का चूना लगाया था। साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों के कब्जे से 22 लाख रुपये भी बरामद किए। एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच प्रभारी हरमीत सिंह को टीम को सफलता मिली।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
1- हरिओम पाल निवासी ग्राम बैराठनपुरवा थाना बिठूर
2- अन्नू पाल निवासी ग्राम उदैतपुर थाना चौबेपुर
ये भी पढ़ें- Exclusive News: मोटापे से महिलाओं के चेहरे पर निकल रहे बाल, रात में मोबाइल चलाना भी बीमारी... इस तरह से करें बचाव