मंधना-टिकरा-भाऊपुर टू लेन मार्ग का आज होगा शिलान्यास: झांसी, इटावा से आने वालों को उन्नाव, बिल्हौर जाने में होगी आसानी
कानपुर में विधायक अभिजीत सिंह सांगा रखेंगे आधारशिला

कानपुर, अमृत विचार। मंधना-टिकरा-भाऊपुर मार्ग दो लेन बनाया जाएगा। मार्ग के चौड़ीकरण के लिए शासन स्तर से बजट पास हो गया है। इस मार्ग के बन जाने से उन्नाव की ओर से आ रहे लोग आसानी से भाऊपुर होते हुए झांसी, इटावा, कानपुर देहात की ओर निकल जाएंगे। झांसी, इटावा से आने वालों को भी उन्नाव, बिल्हौर आने-जाने में आसानी होगी। विधायक अभिजीत सिंह सांगा रविवार को टू लेन मार्ग की आधारशिला रखेंगे।
13.76 करोड़ बजट मंजूर, 2.69 करोड़ रुपये जारी
मंधना- टिकरा-भाऊपुर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 13.76 करोड़ रुपये बजट मंजूर हुआ है। फिलहाल शासन ने 2.69 करोड़ बजट जारी कर दिया है। अभी यह मार्ग तीन मीटर चौड़ा है। अब इसे पांच मीटर चौड़ा किया जाएगा।
7.10 किमी सड़क बनने से मंधना-रमईपुर जाना आसान
मंधना से टिकरा होते हुए भाऊपुर जाने वाले मार्ग की लंबाई 7.10 किलोमीटर है। भाऊपुर से सचेंडी होते हुए रमई तक यह मार्ग टू लेन चौड़ा है। सरकार ने इसके चौड़ीकरण के लिए 69 करोड़ रुपये खर्च किए थे। अब मंधना से भाऊपुर तक चौड़ीकरण से रमईपुर तक लोग आसानी से फर्राटा भर सकेंगे।
दो दर्जन से ज्यादा गांवों को लाभ
इस मार्ग के बनने से पेम, बगदौधी बांगर, मोहपुर, पारा प्रतापुर, चंदूला, डम्मरपुरवा, बनी इटरा, मोहनपुर, कुरसौली, रायगोपालपुर सेम दो दर्जन से अधिक गांवों को लाभ मिलेगा।