गणतंत्र दिवस : आयुक्त ने ली परेड की सलामी, भारत माता के जयघोष संग शान से लहराया तिरंगा

पुलिस लाइन में आयोजित हुआ रंगारंग समारोह, पुलिसकर्मियों के हैरतअंगेज करतब से अतिथि गदगद

गणतंत्र दिवस : आयुक्त ने ली परेड की सलामी, भारत माता के जयघोष संग शान से लहराया तिरंगा

गोंडा, अमृत विचार। जिले में शुक्रवार को 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ विविध कार्यक्रमों के बीच मनाया गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक गणतंत्र दिवस की धूम रही।‌ भारत माता के जयघोष के साथ सरकारी व निजी संस्थानों पर राष्ट्र का गौरव तिरंगा पूरे शान से लहराया गया।

गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने तिरंगा फहराया‌ और परेड की सलामी ली। सलामी के बाद आयुक्त ने पुलिस विभाग की विभिन्न टोलियों का अवलोकन किया।

17 - 2024-01-26T130346.770

कार्यक्रम को संबोधित करते आयुक्त ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अपना रक्त बहाने और प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके बलिदान के कारण ही आज हम सब खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। 

18 - 2024-01-26T130518.553

आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र, डीएम नेहा शर्मा, एसपी विनीत जायसवाल व सीडीओ एम अरुन्मौलि ने उत्साहवर्धन करते हुए छात्र-छात्राओं को स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानित किया। शानदार परेड व झांकियों के आयोजन पर परेड कमांडर सीओ सदर शिल्पा वर्मा सहित कई पुलिस अधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

19 - 2024-01-26T130646.729

इसके पहले पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कैंप कार्यालय पर तिरंगा फहराया और पुलिसकर्मियों को सत्यनिष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता की शपथ दिलाई। जिला विद्यालय‌ निरीक्षक राकेश कुमार ने डीआईओएस कार्यालय व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव ने पंतनगर स्थित बीएसए कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

ये भी पढ़ें -बहराइच में 75वें गणतंत्रता दिवस पर शान से फहराया तिरंगा, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम