लखीमपुर खीरी: कई छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, पहली पाली में 3094 और दूसरी पाली में 149 गैर हाजिर

लखीमपुर खीरी: कई छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, पहली पाली में 3094 और दूसरी पाली में 149 गैर हाजिर

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: डीआईओएस कार्यालय के कंट्रोल रूम प्रभारी एवं राजकीय हाईस्कूल कृष्णा नगर के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के दौरान सोमवार को पहली पाली में हाईस्कूल के चित्रकला विषय का पेपर हुआ। इसमें पंजीकृत 43171 छात्रों के सापेक्ष 40077 उपस्थिति और 3094 अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में

इंटरमीडिएट के भूगोल, कृषि भौतिक एवं जलवायु विज्ञान व कृषि जंतु विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। इन सभी में पंजीकृत 3863 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 3714 उपस्थित और 149 अनुपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिया छेना, मावा और देशी घी का सैंपल, जांच जारी