संभल : 98 व्यावसायिक ट्रैक्टर ट्रालियों पर 26 लाख टैक्स बकाया

परिवहन विभाग ने 98 को नोटिस भेजे, 11 मालवाहक वाहनों के स्वामियों को जारी की आरसी

संभल : 98 व्यावसायिक ट्रैक्टर ट्रालियों पर 26 लाख टैक्स बकाया

संभल, अमृत विचार। परिवहन विभाग ने सड़कों पर फर्राटा भरने के बावजूद टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहनों पर टेढ़ी नजर की है। टैक्स बकाया को लेकर 98 व्यावसायिक ट्रैक्टर ट्रालियों के स्वामियों को नोटिस भेजे गए हैं जबकि 11 मालवाहक वाहनों के मामले में आरसी जारी की गई है।

एआरटीओ प्रशासन डॉ.पीके सरोज ने बताया कि 98 व्यावसायिक ट्रैक्टर ट्रालियों पर 26 लाख 86 हजार 321 रुपये का टैक्स बकाया है। ट्रैक्टर ट्रालियों के मालिकों को नोटिस भेजे गए हैं। इसी तरह 11 माल वाहनों पर नौ लाख सात हजार रुपये का टैक्स बकाया चल रहा है। 

जिसे लेकर आरसी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि नोटिस और आरसी जारी करने के मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं नोटिस और आरसी जारी होने से वाहन स्वामियों में खलबली का माहौल बना है।

ये भी पढ़ें:- संभल : गंधक पोटाश पीसते समय धमाका, झुलसा किशोर