VIDEO: मस्जिद में घुसा चोर… बेहद चालाकी से मोबाइल और जैकेट की पार, ऐसे फंस गया पुलिस के जाल में

कानपुर में युवक ने मस्जिद से की चोरी।

VIDEO: मस्जिद में घुसा चोर… बेहद चालाकी से मोबाइल और जैकेट की पार, ऐसे फंस गया पुलिस के जाल में

कानपुर के जाजमऊ थानाक्षेत्र के ग़ल्ला गोदाम स्थित नबी करीम मस्जिद में ईशा की नमाज़ पढ़ रहे नमाज़ी का एक युवक ने मोबाइल चोरी कर लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ थानाक्षेत्र के ग़ल्ला गोदाम स्थित नबी करीम मस्जिद में ईशा की नमाज़ पढ़ रहे नमाज़ी का एक युवक ने मोबाइल चोरी कर लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

जाजमऊ के डिफेन्स कॉलोनी स्थित स्वान टॉवर के रहने वाले फ़ौजान ईशा की नमाज़ पढ़ने ग़ल्ला गोदाम स्थित नबी करीम मस्जिद गये। नमाज़ पढ़ने के दौरान ही एक युवक मस्जिद के अंदर घुसा और फ़ौजान का मोबाइल और जैकेट लेकर फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद लोगों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

मस्जिद के इमाम मौलाना परवेज ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद चोरी करने वाले युवक के घर की जानकारी होने पर वहां गये। जिसके बाद उस युवक ने मोबाइल वापस दिया और भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेगा। माफ़ी मांगने पर युवक को छोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ें- कानपुर में समाचार पत्र विक्रेता की मां की आंख से दो लोगों की दुनिया होगी रोशन… इनके प्रयास से अब तक 414 लोगों को मिल चुकी रोशनी