कानपुर से कोलकाता के लिए सुपरफास्ट होली विशेष; उदयपुरसिटी, बंग्लुरु समेत इन ट्रेनों को भी ठहराव, यह दो और चलेंगी स्पेशल ट्रेन

कानपुर, अमृत विचार। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए होली विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। कानपुर सेंट्रल से कोलकाता सुपरफास्ट सप्ताह में दो दिन चलेगी। 04153 सेंट्रल से सोमवार व गुरुवार दोपहर 2 बजे रवाना होगी, इसकी रिवर्स 04154 कोलकाता से बुधवार व रविवार को सुबह 4.30 बजे सेंट्रल आएगी। यह ट्रेन 10 से एक अप्रैल तक सात फेरे पूरे करेगी।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि उदयपुर सिटी-पटना-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का सेंट्रल स्टेशन पर 10 मिनट ठहराव होगा और यह ट्रेन तीन फेरे लगाएगी। 09651 उदयपुर सिटी से 11 से 25 मार्च के बीच मंगलवार को चलेगी। 09652 पटना से गुरुवार को 13 से 27 मार्च को रवाना होगी। यह ट्रेन सेंट्रल पर शाम 4.10 बजे आएगी, इसकी रिवर्स 20 मिनट लेट शाम को ही आएगी। इसी तरह उदयपुरसिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक 11 से 20 मार्च के बीच दो फेरे लगाएगी।
09623 उदयपुरसिटी से मंगलवार और 09624 फारबिसगंज से गुरुवार को चलेगी। यह स्पेशल सुबह 8.20 बजे पहुंचेगी, पांच मिनट का ठहराव होगा। इसकी रिवर्स भोर पहर 4.40 बजे आएगी। नई दिल्ली-पटना होली विशेष (आरक्षित वंदे भारत विशेष) 8 से 21 मार्च के बीच सोमवार व मंगलवार छोड़कर 11 चक्कर लगाएगी। नई दिल्ली 02436 दोपहर 1.12 पर सेंट्रल पहुंचेगी, तीन मिनट का ठहराव होगा। इसकी रिवर्स 3.18 बजे आएगी।
एसएमवीटी बंग्लुरु-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 से 21 मार्च के बीच गोविंदपुरी से दो चक्कर लगाएगी। 06529 बंग्लुरु से सोमवार चलेगी, जबकि 06530 गोरखपुर से शुक्रवार को रवाना होगी। बंग्लुरु से चलकर स्पेशल शाम 6.40 बजे गोविंदपुरी आएगी, इसकी रिवर्स सुबह 5.55 पर रवाना होगी।
दो और होली स्पेशल ट्रेन
सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक 04125 व 04126 विशेष ट्रेन सूबेदारगंज से हर सोमवार 10 से 31 मार्च चार फेरे लगाएगी। इसकी रिवर्स बांद्रा से 04126 हर मंगलवार 11 मार्च से एक अप्रैल तक संचालित होगी। इसी तरह सूबेदारगंज-सिकंदराबाद सुपरफास्ट साप्ताहिक 04121 व 04122 विशेष ट्रेन सूबेदारगंज से हर गुरुवार 13 से 27 मार्च चलेगी। इसकी रिवर्स 04122 सिकंदराबाद से हर शनिवार को 15 से 29 मार्च 3 फेर लगाएगी।
ये भी पढ़ें- कानपुर में महिला ने अपने सामने ही नाबालिग की पति से करा दी शादी...आगे की कहानी जानकर पकड़ लेंगे माथा