बाराबंकी: डीएम-एसपी ने रामपथ की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जाएजा, मातहतों से कहा- हर ओर रखें पैनी नजर, रहें अलर्ट
वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था के साथ साफ-सफाई पर रहे ध्यान, बंद सीसीटीवी कैमरे हों चालू
बाराबंकी। अयोध्या के नव्य श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाह रहा। इसको लेकर शुक्रवार को डीएम सत्येंद्र कुमार ने एसपी दिनेश कुमार सिंह के साथ लखनऊ की सीमा से रामपथ की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया।
राजमार्ग के होटल व ढाबों के साथ अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के सुचारू रूप से संचालन के निर्देश दिए। वहीं हाेटल व ढाबा संचालकों को साफ-सफाई के साथ वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था का फरमान सुनाया। डीएम-एसपी सबसे पहले लखनऊ-बाराबंकी सीमा पर स्थित मोहम्मदपुर पुलिस चौकी व नगर कोतवाली क्षेत्र के ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को पेट्रोलिंग कर महत्वपूर्ण राजमार्ग के कट, तिराहा और चौराहों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहाकि ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। सभी पुलिस कर्मी अपने ड्यूटी प्वांइट पर मौजूद रहकर हर गतिविधियों पर नजर रखें। वहीं अयोध्या आने वाले मेहमानों को कोई दिक्कत न हो इसका भी ध्यान दें।
यह भी पढ़ें: रामलला के दर्शन का संकल्प लेकर साइकिल से नाप दी 16 सौ किलोमीटर की दूरी, मुंबई से पहुंचे रायबरेली, हुआ स्वागत