लखीमपुर खीरी: इतनी सी बात पर भड़के कार सवार...साले-बहनोई की कर दी पिटाई
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर में कार सवारों ने कार का अचानक गेट खोल दिया। इससे बाइक चालक गेट से टकरा गया। बाइक चालक के विरोध करने पर गुस्साए कार सवारों ने बाइक चालक की जमकर पिटाई कर दी। शोर सुनकर बचाने आए उसके साले की भी जमकर मारापीटा, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
थाना फूलबेहड़ के गांव कोड़री निवासी विजय कुमार ने बताया कि उसका ससुराल शहर से सटे गांव भंसड़िया में है। वह मंगलवार की शाम करीब छह बजे अपने घर से अपनी ससुराल बाइक से जा रहा था। भंसडिया रेलवे क्रासिंग के पास कुनाल गुप्ता पुत्र अज्ञात व अभय गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी मोहल्ला सुभाष नगर अपने दो अन्य साथियों के साथ कार में बैठे थे। आरोपियों ने अचानक अपनी कार का दरवाजा खोल दिया। इससे उसकी चल रही बाइक कार से टकरा गई। उसने जब अचानक गेट खोलने का विरोध किया तो कार सवार चारों युवक भड़क गए और गाली गलौज करते हुए उसकी लात-घूंसों से जमकर पिटाई की। शोर मचाने पर उनका साला अमन भी मौके पर पहुंच गया। बीच बराव करने पर हमलावरों ने अमन की भी पिटाई कर दी। किसी तरह से उन्होंने अमन के साथ भागकर अपनी जान बचाई। हमलावरों की पिटाई से दोनों घायल हो गए। घायल विजय कुमार ने हमलावरों के खिलाफ कोतवाली सदर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि दोनों घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: पहले झांसा देकर की शादी...अब शौहर ने सऊदी अरब में किया दूसरा निकाह