New Year 2025: लखनऊ वासियों ने खुले दिल से किया नव वर्ष का स्वागत, एक सुर में बोले- हैप्पी न्यू ईयर, देखें Video

New Year 2025: लखनऊ वासियों ने खुले दिल से किया नव वर्ष का स्वागत, एक सुर में बोले- हैप्पी न्यू ईयर, देखें Video

लखनऊ, अमृत विचार। शहरवासियों ने नव वर्ष 2025 का स्वागत पूरे हर्ष उल्लास व खुले दिल से किया। घड़ी में जैसे ही रात के 12 बजे, आसमान आतिशबाजी की रोशनी से सतरंगी हो गया। नए साल की पार्टी में थिरक रहे लोग एक सुर में बोले- हैप्पी न्यू ईयर। इसके बाद एक-दूसरे को गले लगाकर नए साल की शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया। क्लब, होटलों, बार और लाउंज के साथ-साथ सड़कों पर लोग जमकर थिरके। नए साल के आगमन पर शहर के प्रमुख स्थानों पर उमंग और उत्साह का माहौल रहा।

नए साल 2025 के स्वागत में 31 दिसंबर और एक जनवरी काे राजधानी में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। सार्वजनिक स्थलों पर अनुमान से अधिक भीड़ होने की संभावना है। बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने विशेष प्रबंध किए। सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मी और एंटी रोमियो स्क्ववॉयड की तैनाती की गयी।

 

12 बजते ही लोगों ने कॉल और अन्य सोशल 

मीडिया पर नए साल की शुभकामनाओं के मैसेज और फोटो अपलोड करनी शुरु कर दी। लखनऊ के होटलों, बार और लाउंज में कॉमेडी शो, सिंगिंग, ग्रुप डांस के साथ ही कपल डांस का भी आयोजन किया गया। वहीं, लोगों ने मंदिरों में माथा टेकने के बाद नए साल की शुरुआत की। जैसे-जैसे रात बढ़ रही है लोगों का जोश बढ़ता जा रहा है।

cats

राजधानी के बड़े होटल, रिसॉर्ट, क्लब और रेस्तरां में पार्टी का दौर चला। डीजे की बीट्स पर पूरी मस्ती में युवाओं के कदम थिरके। हर तरफ म्यूजिक और रंग-बिरंगी लाइट्स दिखी। हर शख्स ने अपने अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। बढ़ती भीड़ को देखते हुए लोहिया पार्क और समिट बिल्डिंग में इंट्री रोक दी गयी। इससे लोगों ने नाराजगी जताई।

महिला सुरक्षा के पिंक पेट्रोलिंग की व्यवस्था

डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यातायात को सही रखने के लिए पहले से व्यवस्था की गई है। 1500 से अधिक सीसीटीवी लगाए गए हैं। जिसकी मदद से लगातार निगरानी की जा रही है। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिंक पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। सादे कपड़ों में पुलिस तैनात की गई है।

शराब पीकर न चलाएं गाड़ी: डीजीपी

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बधाई देते हुए युवाओं से अपील की है कि वे नए साल का जश्न खुशी और जिम्मेदारी के साथ मनाएं। शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। हेल्मेट का इस्तेमाल करें और गति सीमा का पालन करें। छेड़खानी करने और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यूपी पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है।

cats

पार्को में बच्चों की मौज मस्ती

जनेश्वर मिश्र, बुद्धा पार्क में स्कूली बच्चाें की मस्ती देखते ही बन रही थी। बच्चों ने झूलों व अन्य गतिविधियों का भरपूर आनंद उठाया। बच्चे भी नए साल के आगमन से पहले के लम्हों को यादगार बनाना चाहते हैं। पार्क के इन्चार्ज का कहना कि वैसे तो रोज ही लोग घूमने आते हैं लेकिन नए साल पर सैलानियों की भीड़ अधिक होती है। हजारों की संख्या में बच्चे परिवार के साथ नजर आए। वहीं रुमी दरवाजा और भूल भुलैया जैसे पर्यटन स्थलों पर बढ़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने आए।

cats

नए साल के स्वागत में गुलजार हुआ चिड़ियाघर

साल 2024 की विदाई और नए साल के स्वागत में नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) दर्शकों से गुलजार रहा। साल के आखिरी दिन मंगलवार को चिड़ियाघर में 5323 से ज्यादा दर्शकों की आमद रही। यहां मौजूद शेर, बंगाल टाइगर, भालू, गैंडा के अलावा अन्य जानवर और विदेशी पक्षियों को काफी करीब से देख कर बच्चे और उनके परिजन बच्चे काफी रोमांचित हुए। यहां के पार्क में लगे झूलों का भी बच्चों ने लुत्फ लिया। वहीं, आंकड़ों की बात करे तो क्रिसमस से लेकर 31 दिसंबर तक 49,595 दर्शक चिड़ियाघर घूमने आ चुके हैं।

सड़कों पर मुस्तैद रही पुलिस, ब्रेथ एनेलाइजर से हुई चेकिंग

राजधानी की सड़कों, तिराहे-चौराहों पर पुलिस देर रात तक मुस्तैद रही। सड़क पर फर्राटा भर रहे बाइक सवारों को रोककर पुलिस ने ब्रेथ एनेलाइजर की मदद से चेकिंग की। मरीन ड्राइव व चटोरी गली के पास पुलिस स्टंटबाजों के लिए सड़कों पर सक्रिय रही।

यह भी पढ़ें:-1 जनवरी का इतिहास: आज ही के दिन 213 यात्रियों के साथ समुद्र में समा गया था एयर इंडिया का विमान

 

ताजा समाचार