लखीमपुर खीरी: पहले झांसा देकर की शादी...अब शौहर ने सऊदी अरब में किया दूसरा निकाह

विरोध करने पर पहली पत्नी को दी तलाक की धमकी

लखीमपुर खीरी: पहले झांसा देकर की शादी...अब शौहर ने सऊदी अरब में किया दूसरा निकाह
DEMO IMAGE

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सऊदी अरब नौकरी कर रहे एक युवक ने चोरी-छुपे दूसरा निकाह कर लिया। पहली पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो उसे मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा। अब वह सऊदी अरब से उसे तलाक देने की धमकी दे रहा है। सदर कोतवाली पुलिस ने एसपी के हस्तक्षेप पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
मोहल्ला गोटैय्याबाग निवासी नशरा ने बताया कि उसका सोशल मीडिया के जरिए जाकिर नगर जामिया नगर दक्षिणी दिल्ली निवासी अबुल हसन से संपर्क हुआ। वह सऊदी अरब में नौकरी करता है। काफी दिनों तक चली बातचीत के बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। अबुल हसन सऊदी अरब से उसके घर आया। पांच मई 2021 को इस शर्त पर निकाह किया कि वह उसे दिल्ली में रखकर पढ़ा लिखाकर उसका कैरियर बनाएगा। आरोपी ने उसके परिजनों को भी अपने विश्वास में ले लिया। दो माह बाद पति लखीमपुर से सऊदी अरब चला गया। इस बीच वह गर्भवती हो गई। उसने इसकी सूचना पति को दी तो पति ने कहा कि अभी बच्चा नहीं चाहिए। उसने पति की इच्छा के विरुद्ध पुत्र को जन्म दिया। पुत्र के जन्म प्रमाण के लिए पति ने सऊदी अरब से फर्जी आधार कार्ड भेजा। उसके बाद से उसकी और पुत्र की पति ने कोई सुध तक नहीं ली। तीन वर्ष बाद पता चला पति दिल्ली में अपना मकान बेचने के इरादे से सऊदी अरब से आया है। वह दिल्ली गई। पति को पकड़ लिया और मायके लेकर आई। परिजनों ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने अपने पास सऊदी अरब बुला लेने का वादा किया। वह पति के साथ सऊदी अरब गई। पता चला की अबुल हसन ने निकाह करने के एक साल बाद दूसरा निकाह कर लिया है। विरोध करने पर उसका मोबाइल छीन लिया और प्रताड़ित करने लगा। 16 नवंबर को 24 को भारत आई। आरोप है कि अब पति तलाक देने की धमकी दे रहा है। सदर कोतवाली पुलिस ने एसपी के हस्तक्षेप पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: बहन की ससुराल में रह रहे युवक का पेड़ से लटका मिला शव...

ताजा समाचार

Kannauj में दुष्कर्म मामला: नवाब सिंह की जमानत पर इस दिन आएगा फैसला...दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद जज ने निर्णय किया सुरक्षित
मुरादाबाद: बोनट पर लटके युवक की एक किलोमीटर तक अटकीं सांसे...कार सवार की हरकत ने किया हैरान
Budaun News : बदायूं पुलिस लाइन में दो महिला सिपाहियोंमें क्यों हो गई पटका-पटकी, छक्के छूट गए
Kushinagar News | कुशीनगर पुजारी हत्याकांड पर सियासी बवाल, BJP MLA का पुलिस को सपोर्ट, भड़की Congress
Bareilly News : बरेली में भांजे के घर जा रहे मामा की सड़क हादसे में मौत, भांजा गंभीर घायल
Ayodhya News | मिल्कीपुर से सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद का Nomination, क्या बोले सपा MP अवधेश प्रसाद?