कानपुर में मर्चेंट चैंबर ट्रेड कमेटी ने पदाधिकारी किए मनोनित: व्यापारी बोले- वन नेशन वन इलेक्शन के साथ वन टाइम टैक्स भी होना चाहिए...
कानपुर, अमृत विचार। मर्चेंट चैंबर ट्रेड कमेटी ने बुधवार को पदाधिकारी मनोनित किए। इसमें अध्यक्ष अभिषेक सिंघानिया ने व्यापारी और चैंबर सदस्य टीकमचन्द्र सेठिया को फिर से चेयरमैन व एडवाइजर विजय पांडे बनाया। ट्रेड कमेट में सात मैंबर बनाए गए है।
इस दौरान ट्रेड कमेटी के अध्यक्ष टीकम चन्द सेठिया ने केंद्र सरकार व राजय सरकार से व्यापारियों के उत्पीड़न वाले काले कानून को समाप्त करने की मांग की। व्यापारी भय मुक्त होकर के व्यापार कर सके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को व्यापारियों के लिए कानून का पुनः निरीक्षण कर सरल करने की मांग का पत्र लिखा जाएगा।
व्यापारी पर अंकुश लगा दिए गए हैं, व्यापारी चाह करके भी व्यापार स्वतंत्रता के साथ नहीं कर सकता है। जीएसटी विभाग ने तो अभी एक ऐसा कानून बना दिया है की हर इस्पात की फैक्ट्री और मसाले की फैक्ट्री के गेट के बाहर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है, ताकि फैक्ट्री से कोई भी वस्तु कर चोरी से ना जा सके।
एडवाइजर विजय पांडे ने केंद्र सरकार को व्यापारी कल्याण बोर्ड को अधिक अधिकार देने चाहिए, ताकि व्यापारी कल्याण बोर्ड राष्ट्र की आर्थिक समृद्धि के लिए सरकार को सुझाव दे सकें। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय लेकर प्रदेश में व्यापारी कल्याण बोर्ड की गठन की मांग रखी जाएगी। वन नेशन वन इलेक्शन के साथ वन टाइम टैक्स भी होना चाहिए।
ट्रेड कमेटी के गठन पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा, मणिकांत जैन, बलराम नरूला, सत्यदेव पचौरी, सुरेंद्र मैथानी, सलिल विश्नोई, सपा विधायक अभिताभ बाजपाई मौके पर मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- विभागों की नाकामी आई सामने: विकास में 46 पायदान और पिछड़ा Kanpur, सीएम डैश बोर्ड में भी लुढ़का 10 पायदान