बदायूं: पुलिस लाइन में इस बात पर भिड़ीं थीं दो महिला सिपाही...अब दोनों निलंबित

मंगलवार को बैरक की साफ-सफाई को लेकर सिपाहियों में हुई थी मारपीट

बदायूं: पुलिस लाइन में इस बात पर भिड़ीं थीं दो महिला सिपाही...अब दोनों निलंबित

बदायूं, अमृत विचार। दो महिला सिपाहियों ने अनुशासनहीनता की थी। बैरक की साफ-सफाई को लेकर दोनों में कहासुनी और मारपीट हुई थी। प्रतिसार निरीक्षक ने दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया था। एसएसपी ने आख्या तलब की। जिसके बाद दोनों महिला सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। 

एंटी भूमाफिया सेल में तैनात महिला सिपाही लक्ष्मी सिंह जादौन और पूजा यादव रिजर्व पुलिस लाइन के हॉस्टल में रह रही हैं। मंगलवार को दोनों के बीच बैरक की साफ-सफाई को लेकर कहासुनी हो गई थी। आसपास मौजूद सिपाहियों ने मामला शांत करा दिया था। जिसके बाद दोनों महिला सिपाही में फिर से झगड़ा हो गया। दोनों में जमकर मारपीट हुई। पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे दोनों को अलग किया था। प्रतिसार निरीक्षक ने दोनों को जिला अस्पताल भेजकर मेडिकल कराया। एक के हाथ व सिर और दूसरी महिला पुलिसकर्मी के चेहरे पर चोट आई थी। एसएसपी ने प्रतिसार निरीक्षक से आख्या तलब की थी। साथ ही सीओ लाइन से जांच कराई गई। जांच आख्या के आधार पर एसएसपी ने महिला सिपाही लक्ष्मी सिंह जादौन और पूजा यादव को अनुशासनहीनता करने के कारण निलंबित किया गया है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: बुआ के घर से लौट रहे युवक का राजमार्ग पर मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: महिला आयोग की सदस्य बोलीं-नहीं बर्दाश्त करेंगे नारियों का शोषण
Gonda News : बाईपास कनेक्शन से बिजली जला रहे 10 उपभोक्ताओं पर चोरी की एफआईआर
Kannauj में दो नए बीडीओ को मिला चार्ज: डीएम के निर्देश पर तीन ब्लॉक क्षेत्रों में किया गया फेरबदल, उमर्दा से हटे राजकुमार लोधी
Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...