VIRAL VIDEO: बाघ के गले में चेन बांधकर घुमा रहा था बच्चा, कुछ देर में टाइगर को आया गुस्सा, आगे हुआ कुछ ऐसा...

सोशल मीडिया पर आए दिन हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है। दरअसल सोशल मीडिया पर बाघ को चैन में बांधकर घुमाते हुए एक छोटे बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा बेखौफ होकर चैन को पकड़े है। वहीं बाघ जिधर जा रहा है, उसी तरफ बच्चा भी जा रहा है। कई बार तो वो बाघ को सहला भी रहा है, मानो जैसे वो बाघ न होकर कोई कुत्ता हो। लेकिन बाघ तो बाघ ठहरा, बच्चे ने जैसे ही रस्सी को अपनी तरफ खींचने की कोशिश की, बाघ गुस्से में दहाड़ उठा। ऐसे में बच्चा रस्सी छोड़कर भागने लगता है।
देखें वीडियो-
https://www.instagram.com/reel/C1ZXF6EsAvI/?utm_source=ig_web_copy_link
बाघ इतना गुस्से में होता है कि भागते हुए लड़के पर मानो अटैक कर देता, लेकिन तभी बाघ का ट्रेनर सामने खड़ा हो जाता है। ऐसे में बाघ फिर से शांत हो गया। बता दें इस वीडियो नौमान हसन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। नौमान एक पाकिस्तानी यूट्यूबर हैं, जो इस तरह के रील्स अक्सर शेयर करते रहते हैं। कई बार जानवरों के साथ बनाए गए इस तरह के वीडियो की वजह से उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है। इस वीडियो पर भी लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।
बता दें इंस्टाग्राम रील्स पर शेयर किया गया ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बंटी सेन नाम के एक यूजर ने लिखा है कि वीडियो के चक्कर में लड़के को मत मरवा देना। वहीं सोएब नाम के शख्स ने अपने कमेंट में लिखा है कि भाई वो बाघ है, बिल्ली समझने की भूल न करो। वहीं एक अन्य यूजर अमन पांडे ने लिखा है कि टाइगर को 2 मिनट लगेगा शौक पूरा करने में।
उल्लेखनीय है कि भारत में इस तरह के खतरनाक जानवरों को पालने पर पाबंदी है, लेकिन अरब देशों में लोग बाघ, शेर, चीता जैसे खतरनाक जानवरों को शौक से पालते हैं। वहीं, पाकिस्तान में भी बाघ, शेर को पालने की खबरें कई बार आ चुकी है। हालांकि, नौमान यूं तो पाकिस्तानी हैं, लेकिन वो कहां रहते हैं, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
ये भी पढे़ं- VIDEO: जॉब से निकालने पर बॉस से भिड़ी युवती, मारने को उठाई कुर्सी, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश