Auraiya News: कोहरे के कारण देरी से स्टेशन पहुंच रही ट्रेनें, यात्री हो रहे परेशान, बसों और डग्गामार वाहनों का ले रहे सहारा

औरैया में कोहरे के कारण देरी से ट्रेनें स्टेशन पहुंच रही है।

Auraiya News: कोहरे के कारण देरी से स्टेशन पहुंच रही ट्रेनें, यात्री हो रहे परेशान, बसों और डग्गामार वाहनों का ले रहे सहारा

औरैया में कोहरे के कारण देरी से ट्रेनें स्टेशन पहुंच रही है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। ट्रेनों के लेट होने के चलते यात्री बसों और डग्गामार वाहनों का सहारा ले रहे हैं।

औरैया, अमृत विचार। कोहरा और सर्दी के दौरान दिल्ली , गजियाबाद, फिरोजाबाद, इटावा और कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, उन्नाव, अयोध्या धाम, बनारस रेलवे मार्ग पर ट्रेनें लेट होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों के लेट होने के चलते यात्री बसों और डग्गामार वाहनों का सहारा ले रहे हैं।

घने कोहरे और सर्दी के कारण दिल्ली से बनारस होकर मालदा जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस 8 घंटे की देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची,दिल्ली की ओर जाने वाली गोमती एक्सप्रेस 7 घंटे देरी से चल रही है, कोटा जाने वाली अवध एक्सप्रेस 14 घंटे देरी से चल रही है। वहीं आगरा लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से चल रही,मालदा से दिल्ली की ओर जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची।

इसके अलावा फफूंद कानपुर मेमू आधे घंटे की देरी से इटावा कानपुर मेमू 2 घंटा की देरी से, टूंडला कानपुर मेमू 1 घंटा देरी से और कानपुर टूंडला मेमू 3 घंटे की देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घने कोहरे के कारण ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं।

वहीं चण्डीगढ़ से चलकर प्रयागराज संगम जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस निरस्त होने से यात्रियों को प्रयागराज, फतेहपुर,सोनीपत, पानीपत, अम्बाला केंट आदि जगहों पर जाने वाले यात्रियों को कानपुर, इटावा से ट्रेन पकड़नी पड़ रही है, जिससे यात्रियों को ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि आए दिन ट्रेनों के देरी से पहुंचने के कारण परेशानी हो रही है।

यात्रियों को ट्रेनों के समय की एडवांस सूचना भी दी जानी चाहिए। इस संबध में स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कोहरे के कारण ट्रेनें लेट चल रही जिसकी जानकारी यात्रियों को माइक से अनाउंस करके समय समय पर दी जा रही है।

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर परिवहन निगम की बसों में हुआ बदलाव, रूट से निकलने से पहले होगी आरती, देखें- VIDEO