टीएलएम में शिक्षकों और विज्ञान में बच्चों की दिखी प्रतिभा, शिक्षा महानिदेशक ने नवाचार देखकर दिए अहम सुझाव
अमृत विचार लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान की राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व टीएलम प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार मंगलवार को राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में किया गया। इस प्रदर्शनी में नई शिक्षा नीति 2020 की मुख्य अवधारणाओं को रेखांकित करते हुए छात्र-छात्राओं ने जहां अपनी वैज्ञानिक नवाचारी मॉडल प्रस्तुत किए वहीं दूसरी ओर शिक्षकों ने भी अपने शैक्षिक टीएलएम प्रस्तुत किए।
इस प्रदर्शनी में स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने बच्चों के एक-एक मॉडल को मौके पर देखा वहीं शिक्षकों से सवांद करते हुए उनके टीएलम को भी देखा। इस दौरान स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने बच्चों को सुझाव देते हुए कहा कि अपनी प्रतिभा सिर्फ मंच तक ही न रहे इसको आगे भी बढ़ाते रहने और निरंतर नया प्रयास जारी रखना। वहीं शिक्षकों से कहा कि बच्चों के भविष्य की दिशा आपके हाथ मे हैं ऐसे में आप जो भी नवाचार करें उसमें बच्चों को जरूर शामिल करें।
इस अवसर पर अपर राज्य परियोजना निदेशक रमसा विष्णु कान्त पाण्डेय, जेडी माध्यमिक डा. प्रदीप कुमार ,उप शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल रेखा दिवाकर, डीआईओएस राकेश कुमार, डीआईओएस टू रावेंद्र सिंह बघेल, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार, सहायक विद्यालय, निरीक्षक मनीषा द्विवेदी आंग्ल भारतीय व सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक जयशंकर श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
18 मंडलों से शिक्षक व बच्चे हुए शामिल
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 18 मंडलों से चयनित जूनियर संवर्ग के16 छात्र-छात्राओं तथा सीनियर संवर्ग से 18 छात्र-छात्राओं तथा टी एल एम संवर्ग से 44 चयनित शिक्षक- शिक्षकों ने प्रतिभाग किया l राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में सम्मिलित हुए कुल प्रतिभागियों में से प्रथम से आठवे स्थान तक के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गयाl टी एल एम संवर्ग में विज्ञान ,गणित एवं सामाजिक विषय के शिक्षक शिक्षिका को पुरस्कृत किया गया lशिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने समस्त प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा भविष्य में अनुसंधान कार्य जारी रखने का भी अनुरोध किया l
इन बच्चों की प्रतिभा सबसे बेहतर
जूनियर संवर्ग छात्र छात्रा
प्रथम स्थान -सक्षम गुप्ता
लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल मऊ
आजमगढ़ मंडल
द्वितीय स्थान रॉबिन
राजकीय हाई स्कूल गंगरौआ आगरा
आगरा मंडल
तृतीय स्थान रौनक तिवारी
ब्राइट एंजेल एजुकेशन सेंटर कानपुर देहात
कानपुर मंडल
सीनियर संवर्ग छात्र छात्रा
प्रथम स्थान मयंक शर्मा
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मुरादाबाद
मुरादाबाद मंडल
द्वितीय स्थान -करन
चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज सिसवा बाजार महाराजगंज
गोरखपुर मंडल
तृतीय स्थान हर्शिनी राय
आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल रेनू सागर ,सोनभद्र
मिर्जापुर मंडल
टीएलएम में शिक्षक संवर्ग में ये रहे आगे
विषय (विज्ञान)
रेणू त्रिपाठी( सहायक अध्यापिका)
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज विजय नगर गाजियाबाद
मंडल (मेरठ)
विषय (गणित)
श्रीकांत शर्मा (सहायक अध्यापक)
राजकीय हाई स्कूल रसूलपुर हाउस बाराबंकी
मंडल (अयोध्या)
विषय (सामाजिक विज्ञान)
अनुपमा सिंह (सहायक अध्यापिका) राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अंबेडकर नगर अयोध्या
मंडल (अयोध्या)
चयनितों को महानिदेशक के हाथों पुरस्कार
तीनों चयनित शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों को शिक्षा महानिदेशक ने एक-एक टैबलेट एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। छात्रों में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को रुपए 31000 की धनराशि, द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों को 21000 की धनराशि तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को 11000 इसके अतिरिक्त चौथे से आठवीं स्थान प्राप्त छात्रों को 5000 रुपये की धनराशि सांत्वना पुरस्कार के रूप में डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में प्रदान की। साथ में सभी को प्रशस्ति पत्र भी दिया।
निर्णायकों को भी मिला सम्मान
निर्णायकों के रूप में डॉ. डीबी सिंह, डॉ.नीरज कुमार, डॉ. मोहम्मद अली, डॉ. रमा जैन ,डॉ. निनी कक्कड़, डा.अरिमर्दन सिंह, डॉ. किरनलता डंगवाल, डॉ. अनुराधा त्रिपाठी डॉ. मधुशिखा श्रीवास्तव विश्वविद्यालय स्तर के विशेषज्ञों ने योगदान दिया। जिनको शिक्षा महानिदेशक ने शॉल तथा प्रशस्ति पत्र के साथ मोमेंटो भी देकर सम्मानित किया गया।