नैनीताल: आउट हाउस में आग लगी, छत और सामान जला 

नैनीताल: आउट हाउस में आग लगी, छत और सामान जला 

नैनीताल, अमृत विचार। शहर के अपर माल क्षेत्र स्थित एक भवन में रविवार की देर रात आग लग गई। अपर माल वार्ड में सिल्वरटन होटल के समीप महेश लाल साह व अरुण लाल साह का घर है, जिसके ठीक बगल में स्थित आउट हाउस में उनका कर्मचारी रहता है।

रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे उनके स्वजनों ने आउटहाउस के भीतर धुंआ उठता देखा। पहले तो उन्हें भीतर कर्मचारी द्वारा आग जलाने का अंदेशा हुआ, मगर कुछ ही देर में जब भवन से आग की लपटें उठने लगीं।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस दौरान स्वजनों ने तत्काल 112 पर घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे कोतवाली एसएसआई दीपक बिष्ट, मंगोली चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गयी। करीब एक घंटे तक पानी की बौछार कर टीम ने आग पर काबू पाया। मगर तब तक भवन की छत और भीतर रखा कुछ सामान जलकर राख हो गया। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं लग पाया है। 

पानी खत्म हुआ तो स्थानीय होटल से ली मदद 
आग पर काबू पाने के लिए पुलिस, फायर बिग्रेड कर्मी व कई स्थानीय लोग कड़ी मशक्कत करते दिखे। इस दौरान फायर ब्रिगेड का पानी भी खत्म हो गया। इस बीच इम्पीरियल ग्रीन के स्वामी रोमित साह मदद को सामने आए। उन्होंने होटल के स्टोरेज से फायर ब्रिगेड का टैंक भर कर मदद की। आग बुझाने में बृजमोहन, वीरेंद्र गोले, कुलदीप कुमार समेत तमाम पुलिस व फायर बिग्रेड कर्मचारी जुटे रहे।