ग्वालियर: महिला अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, मरीजों और तीमारदारों में मची अफरातफरी

ग्वालियर: महिला अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, मरीजों और तीमारदारों में मची अफरातफरी

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में आग लगने के कारण अफरातफरी का माहौल बन गया, हालाकि कुछ देर के प्रयासों के बाद वहां भर्ती लगभग सोलह महिला मरीजों को सुरक्षित निकालकर अन्य वार्ड में शिफ्ट किया गया।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार शनिवार की देर रात यहां कमलाराजा महिला अस्पताल के आईसीयू में लगे एयरकंडीशनर (एसी) में अचानक हुए शार्ट सर्किट के कारण आग लगने के साथ ही धुंआ फैल गया। वहां मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल आईसीयू में भर्ती लगभग 16 महिला मरीजों को अन्य वार्ड में शिफ्ट किया और साथ ही आग पर काबू पाने के प्रयास किए। कुछ देर बाद आग पर भी काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक आईसीयू के बड़े हिस्से को काफी नुकसान पहुंच चुका था।

सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बताया गया है कि इस अस्पताल में मुख्य रूप से महिलाओं और बच्चों का इलाज होता है और आईसीयू में मुख्य रूप से प्रसूति से जुड़ी महिलाएं भर्ती थीं। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है और अन्य स्थान पर उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें:-फिर शर्मसार हुआ अदब का शहर लखनऊ, 7 वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म, KGMU में भर्ती

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे