शाहजहांपुर: ग्रामीणों के विरोध पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में लगे बिजली के खंभे, कई माह से रूका हुआ था काम
11 हजार की लाइन डालकर लगाया गया ट्रांसफार्मर, चकरोड़ पर बिजली के खंभे लगाने का ग्रामीण कर रहे थे विरोध
रोजा/शाहजहांपुर, अमृत विचार। चकरोड़ पर बिजली के खंभे लगाने का ग्रामीणों का विरोध देखते हुए प्रशासन के आदेश पर नायब तहसीलदार, बिजली के अधिकारियों व कई थानों की फोर्स, पीएसी की मौजूदगी में बिजली के खंभे व लाइन डालने का कार्य शाम तक पूरा कर लिया।
ज्ञात हो कि थाना रोजा क्षेत्र के शेरपुर व हुसैनपुर गांव में खेत के बीच चकरोड़ पर बिजली विभाग को खंभे लगाकर 11 हजार की पांच सौ मीटर लाइन डाल थी। लेकिन चकरोड़ के किनारे खेत के स्वामी अपने खेत के किनारे खंभे लगने का विरोध करते चले आ रहे थे। बिजली विभाग कर्मचारियों के मुताबिक बिजली का ट्रांसफार्मर व लाइन न लगने से ट्यूबवेल का कनेक्शन नहीं हो पा रहा था। ग्रामीणों के विरोध के कारण कई माह से कार्य रूका हुआ था। कई बार जिला प्रशासन ने अपने स्तर से मामला निपटाने का प्रयास किया, लेकिन मामले पर कोई सहमति नहीं हो पाई। चर्चा है कि बिजली विभाग ने अदालत का दरवाजा खटखटाया।
अदालत ने जिला प्रशासन को 24 घंटे के अंदर बिजली के खंभे व ट्रांसफार्मर लगवाने का आदेश दिया था। अदालत का आदेश मिलते रविवार की सुबह रामचंद्र मिशन, सिंधौली, तिलहर, रोजा थानों की पुलिस, पीएसी, महिला पुलिस, नायब तहसीलदार, व बिजली विभाग के एसडीओ सदर सत्यप्रकाश, जेई अटसलिया सुरेश टम्टा, टीजी टू सुनील कुमार के अलावा राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बिजली के खंभे लगाकर 11 हजार केबी की लाइन डालने का कार्य शुरू कर दिया। भारी संख्या में फोर्स देखकर कोई भी ग्रामीण विरोध करने नहीं पहुंचा। शाम तक विद्युत विभाग कार्य में जुटा हुआ था।
क्या कहना है ग्रामीणों का
हुसैनपुर के निवासी शमशाद का कहना है कि चकरोड़ की अधिक चौड़ाई न होने के कारण गन्ने की ट्रालियां निकल नहीं पाती हैं, यदि बिजली विभाग ने चकरोड़ के किनारे बिजली के खंभे लगा दिये तो खेतों तक ट्रैक्टर ट्राली नहीं आ जा सकती हैं। वहीं शेरपुर के आलम का कहना है कि बिजली विभाग चकरोड़ को छोड़कर बिजली के खंभे उनके खेत के किनारे लगा ले तो इतराज नही करेंगे, लेकिन बिजली विभाग रोड़ पर ही खंभे लगा रहा है जिससे उन्हें अपनी फसल खेतों से ले जाने की काफी दिक्कत होगी।
ग्रामीणों के विरोध की वजह से भारी पुलिस फोर्स और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर बिजली के खंभे लगाकर 11 हजार केबी की लाइन डालने का कार्य पूरा किया गया है-सत्यप्रकाश, एसडीओ सदर।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सर्दी का कहर बढ़ा, रेड अलर्ट जारी, पारा पहुंचा पांच डिग्री