Loksabha election 2024 : भाजपा के निशाने पर पहले वोटर, जोड़ने के लिए पार्टी चलाएगी अभियान
यूपी की 80 लोकसभा सीटों को 20 क्लस्टर में बांटकर तय होगी मंत्रियों की जिम्मेदारी

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में मतदाता सूची में पहली बार शामिल हो रहे युवा भारतीय जनता पार्टी की पहली प्राथमिकता हैं। पहली बार वोटर बन रहे युवाओं को जोड़ने के लिए भाजपा विधानसभावार नव मतदाता सम्मेलन करने जा रही है। 24 जनवरी को होने वाले इस सम्मेलन की जिम्मेदारी बीजेपी के युवा मोर्चा को सौंपी गई है। फरवरी में बीजेपी के सभी मोर्चों का राष्ट्रीय सम्मेलन भी होगा। दोनों सम्मेलनों की मेजबानी यूपी बीजेपी ही करेगी। यही नहीं भाजपा राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद इसे भी भुनाने की योजना बना चुकी है। हर दिन 50 हजार लोगों को राममंदिर दर्शन करवाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए पार्टी पूरे देश के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप रही है।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जोर शोर से जुटी भाजपा ने वोटरों के बीच मजबूत पकड़ बनाने की रणनीति तैयार कर ली है। इसके लिए पार्टी क्लस्टर तैयार कर रही है। 80 लोकसभा सीटों के लिए 20 क्लस्टर बनाए जा रहे है। हर क्लस्टर में 3 से 4 लोकसभा शामिल होगी जिसकी जिम्मेदारी मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दी जाएगी। क्ल्स्टर प्रभारियों को बूथ स्तर तक वोटरों के बीच मजबूत पकड़ बनानी होगी। चुनाव परिणाम को लेकर यही प्रभारी जवाबदेह होंगे।
इन सीटों पर वोटरों की जिम्मेदारी तय
पार्टी की तरफ से मंत्री अनिल राजभर को बस्ती और संतकबीरनगर लोकसभा सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंत्री सूर्य प्रताप शाही आजमगढ़, मऊ और बलिया सीट के प्रभारी होंगे। मंत्री दयाशंकर सिंह को अयोध्या, गोंडा और बलरामपुर लोकसभा का कार्यभार सौंप गया है। मंत्री असीम अरुण को हाथरस, मथुरा और अलीगढ़ सीट की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा मंत्री गिरीश यादव वाराणसी, गाज़ीपुर और चंदौली क्लस्टर के प्रभारी बनाए गए हैं। यह प्रभारी मंत्री 12 फरवरी तक गांव-गांव जाकर रात्रि प्रवास करेंगे। इस दौरान वो सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी ग्राम वासियों को देकर उनसे वोट की अपील करेंगे। इसके बाद प्रभारियों की 16 जनवरी को दिल्ली में बैठक होगी। इस बैठक के बाद विधानसभावार प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
वोटरों के फीडबैक पर तैयार होगा पार्टी का घोषणा पत्र
रात्रि प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री, सांसद और विधायक जनता की समस्याओं और उनकी मांगों का खाका तैयार करने के साथ उनका फीडबैक लेंगे। जनता से मिले इसी फीडबैक के आधार पर पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र तैयार होगा। यही नहीं प्रभारियों को कहा गया है कि विपक्षी दलों के रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार करने के मुद्दे को जनता के बीच पुरजोर तरीके से रखें।