..जागते रहो, क्योंकि सो रही है पुलिस : सिर्फ कागजों में चल रहे अपराधियों की धर-पकड़ का अभियान

..जागते रहो, क्योंकि सो रही है पुलिस : सिर्फ कागजों में चल रहे अपराधियों की धर-पकड़ का अभियान

Raj Pratap Singh ,Lucknow : राजधानी के सीमावर्ती जिलों से सटे क्षेत्रों में अपराधियों की धर-पकड़ का अभियान सिर्फ कागजों में चल रहा है। रात में पहरा देने वाले पुलिसकर्मी नदारत रहे हैं। यह बात हम नहीं बल्कि बीकेटी थाने के ठीक सामने एक ज्वैलरी शॉप में घुसे तीन नकाबपोश बदमाशों ने दुकान का शटर काट करीब 10 लाख रुपये की ज्वैलरी साफ कर दी। बदमाशों ने खुली चुनौती देकर वारदात को अंजाम दिया है। घटना के 24 चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। यह कोई पहला वाक्या नहीं है, बीते 10 माह में चोरों ने 86,73,980 लाख रुपये की चोरी की है। इन वारदातों का खुलासा कर पाना तो दूर, पुलिस बदमाशों को चिन्हित भी नहीं कर सकी है।

 10 महीने में 86.73 लाख की हुई चोरी

 दरअसल, बीकेटी सर्किल से सीतापुर और बाराबंकी की सीमा को छूने वाली 20 किलोमीटर की मुख्य सड़क पर रात 11 बजे के बाद पुलिस पिकेट नदारत रहती है। कह सकते है कि पुलिस सो रही है और आम आदमी लुट रहा है। एक आकंड़े बात करें तो बीकेटी सर्किल में चोरों ने बीते 10 महीने में 86.73 लाख रुपये की चोरी की है। इनमें सोने-चांदी के आभूषणों के अलावा भारी मात्रा में नगदी भी शामिल है। हालांकि, इन घटनाओं को पुलिस खोल पाने में असमर्थ है।

इन चोरियों में पुलिस खामोश
  • जून 2024  को बीकेटी में एलडीए सहायक के घर से 10 लाख के जेवर और 3.50लाख की नकदी चोरी
  • अक्टूबर 2024 को  बीकेटी में दुकानदार अमर सिंह के घर से 3 लाख के जेवर और 80 हजार की नकदी चोरी
  • सितंबर 2024 को  बीकेटी में श्याम प्रताप सिंह के घर से  15 लाख के गहने और 30 हजार की नकदी चोरी
  • जनवरी 2025  को  बीकेटी में  कीर्तन सिंह के घर से  तीन लाख के गहने चोरी
  • फरवरी 2025 को   बीकेटी में ज्वैलरी शॉप से 22,33980 रुपये गहने चोरी
 मौका मुआयना कर लौट रही पुलिस

सीमावर्ती क्षेत्र में चोरी की वारदात में इजाफा भी हुआ है। पूर्व में हुई चोरी की वारदात अब तक सुझलाने में नाकाम पुलिस वर्तमान में होने वाली चोरी की जगह पर मौका मुआयना कर लौट रही है। ऐसे में पुलिस स्थानीय संदेहियों से पूछताछ के बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती हैं। वहीं, बाहरी चोर गिरोह पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। जून 2024 से अब तक चोरों ने आधा दर्जन से अधिक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। ऐसे में चोरी अन्य आपराधिक वारदात की रोकथाम के लिए पुलिस विभाग लगातार रात्रि गश्त में कसावट लाने का हवाला दे रही है। लगातार हो रही चोरी की वारदात ने पुलिस की रात्रि गश्त में ही सवालिया निशान लगा दिया है, क्योंकि पुलिस चौकसी के बाद भी चोरों की करतूत थमने का नाम नहीं ले रही है।

यह है पुलिस की दलील

एसीपी बीकेटी अमोल मुरकुट का कहना है कि चोरी के मामले में पुलिस लगातार बेहतर काम कर रही है। गत वर्ष भी पुलिस ने चोरी के मामलों को सुलझाते हुए करोड़ों का माल बरामद किया है। चोरी के मामलों को देखते हुए पुलिस लॉज, ढाबों पर चेकिंग कर रही है। चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों की धरपकड़ के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-मेरठ : अलविदा से पहले पुलिस का फरमान, सड़क पर नमाज पढ़ी तो लाइसेंस-पासपोर्ट होगा रद