लखीमपुर खीरी: एसपी ने विवेचक और मुंशी को किया निलंबित, उजागर हुई लापरवाही, हवालात में जहर खाने का मामला
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना सिंगाही की हवालात में आरोपी के जहर खाने के मामले में सीओ की जांच में विवेचक और मुंशी की बड़ी लापरवाही उजागर हुई। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया है। साथ ही अब कार्यवाहक एसओ पर भी कारवाई की तलवार लटक गई है। एसपी की इस कारवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
थाना सिंगाही पुलिस ने बालिका के अपहरण के मामले में लखीमपुर शहर निवासी अरविंद कुमार को 22 दिसंबर की रात पकड़कर थाने लाई थी। अगले दिन सुबह उसने हवालात में ही कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी। इससे थाने से लेकर एसपी तक में हड़कंप मच गया था। पुलिस घटना को छुपाने की कोशिश में जुट गई। कही पुलिस की करतूत और लापरवाही न खुल जाए।
इस वजह से सीएचसी निघासन से जिला अस्पताल रेफर किए गए आरोपी को पुलिस गुपचुप तरीके से शहर के एक निजी अस्पताल लाई और उसे भर्ती कराया था। पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बचती रही। अमृत विचार ने पुलिस की लापरवाही को उजागर करते हुए खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। आईजी लखनऊ परिक्षेत्र अरुण गाबा ने खबर पर संज्ञान लिया और जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई के निर्देश दिए थे।
आईजी के कड़े रुख पर एसपी गणेश प्रसाद साहा ने प्रकरण की जांच सीओ निघासन यादवेंद्र सिंह को सौंपी थी। सीओ की जांच में अपहरण मामले की विवेचना कर रहे एसआई अंजनी सिंह और मुंशी वसीम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सीओ की जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी ने विवेचक और मुंशी को निलंबित कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि सीओ की जांच में कार्यवाहक एसओ की गर्दन फंस गई है, जिससे उन पर भी कारवाई की तलवार लटकी हुई है।
यह था पूरा मामला: शहर निवासी एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ बेलरायां कड़िया मार्ग पर स्थित एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने गया था। वहीं पर उसका पड़ोसी अरविंद भी पत्नी व बच्चों के साथ मजदूरी कर रहा था।
आरोप है की अरविंद कुमार 24 नवंबर की दोपहर करीब 1.30 बजे दिन को अपने परिवार सहित उसकी आठ साल की पुत्री को भी बहला फुसलाकर ले गया था। वह कुछ मंद बुद्धि की है। बालिका की तहरीर पर पुलिस ने अरविंद कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
सीओ की जांच रिपोर्ट मिल गई है, जिसमें प्रथम दृष्टया विवेचक और मुंशी की लापरवाही मिली है, जिस पर दोनों को निलंबित किया गया है। जांच के दायरे में कार्यवाहक एसओ भी ही, जिन पर भी शीघ्र कारवाई की जाएगी।- गणेश प्रसाद साहा, एसपी
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: दो समुदाय के गायब हुए प्रेमी युगल पुलिस के गले की बने फांस