रुद्रपुर: यूएसनगर में 875 बुक्सा-वनराजि जनजाति के लोगों को मिलेगा आशियाना

बीरेन्द्र बिष्ट, रुद्रपुर, अमृत विचार। देश में करीब 75 जनजातियां ऐसी है जो सबसे कमजोर हैं। इनको विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) में शामिल किया गया है। ऐसे ही उत्तराखंड में बुक्सा और वनराजि जनजाति को इस समूह में शामिल किया गया है। 15 जनवरी को ऐसी जनजाति के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए करीब 722 बुक्सा परिवारों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है।
दरअसल, 15 जनवरी को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने इसे प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान का नाम दिया है। महाअभियान का उद्देश्य सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना और पीवीटीजी में शामिल जनजाति के पात्र लोगों को अधिक से अधिक लाभ देना है।
इसके तहत जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने जिले में काशीपुर, बाजपुर और गदरपुर में बुक्सा बाहुल्य गांवों और खटीमा में वनराजि परिवार के 875 परिवारों का ऑनलाइन सर्वे किया है। इसमें 722 परिवारों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है। इन सभी परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा।
जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के अधिकारियों के अनुसार 15 जनवरी को बाजपुर ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री वंदन केंद्र में प्रधानमंत्री से इस जनजाति की किसी भी एक महिला से सीधे संवाद करेंगे। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी लेंगे। इसके बाद जिन परिवारों का रजिस्ट्रेशन हुआ हैं उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके बाद ऐसे परिवार को दो लाख रुपये की धनराशि केंद्र सरकार से दी जाएगी। यह धनराशि तीन किस्तों में उनके खातों में आएगी। पहली और दूसरी किश्त के रूप में 90-90 हजार और तीसरी किस्त के रूप में 20 हजार रुपये दिये जाएंगे। इसको लेकर बुक्सा जनजाति की महिलाओं में खासा उत्साह है।
बाजपुर-खटीमा के 22 परिवारों के लिए भूमि उपलब्ध कराने को एसडीएम को भेजा पत्र
रुद्रपुर। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के अधिकारियों बाजपुर के सात बुक्सा परिवारों और खटीमा के 15 वनराजि परिवारों के लिए फिलहाल अभी भूमि उपलब्ध नहीं है। सभी परिवारों के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए बाजपुर और खटीमा के उप जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है।
जिले में 875 बुक्सा-वनराजि जनजाति के लोगों को पीएम आवास योजना के तहत आशियाना मिलेगा। इसमें 722 बुक्सा परिवारों का ऑनलाइन सर्वे के बाद रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है। 15 जनवरी को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री के संवाद के बाद इन परिवारों को योजना का लाभ दिया जाएगा। एक माह के भीतर लाभार्थियों के खातों में योजना के तहत मिलने वाली धनराशि भी पहुंच जाएगी।
-हिमांशु जोशी, परियोजना निदेशक, ऊधमसिंह नगर