मेडिकल कॉलेज के पास वनभूमि पर फिर से हुआ कब्जा

हल्द्वानी, अमृत विचार: राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास वनभूमि पर फिर से कब्जा हो गया है। पहले मेडिकल कॉलेज की शिकायत पर नगर निगम ने यहां से अतिक्रमण हटवाया था। बाद में नगर निगम में खुद ही यहां पर कब्जा कर लिया। शिकायत हुई तो नगर निगम पीछे हटा और जमीन मेडिकल कॉलेज को फिर से दे दी गई। मेडिकल कॉलेज ने यहां अतिक्रमण नहीं करने के बोर्ड लगाए हैं, इसके बावजूद जमीन पर फिर से कब्जा हो गया है।
वन विभाग ने मेडिकल कॉलेज को जमीन दी थी। जिसके बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज व उसके अधीन अस्पतालों का निर्माण हुआ। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल की बाउंड्री के आगे वन विभाग की जमीन है, जो फिलहाल मेडिकल कॉलेज को दी गई है। इस जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। यहां दुकानें बना दी गईं थीं और साथ ही वाहनों की अवैध पार्किंग होती थी। बाद में मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने नगर निगम और शहर प्रशासन से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा।
नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए यहां से अतिक्रमण तो हटा दिया लेकिन करीब डेढ़ साल पहले स्वयं ही जमीन पर कब्जा कर लिया और जमीन के ऊपर पेड पार्किंग का बोर्ड लगा दिया। मेडिकल कॉलेज ने इसकी शिकायत फिर से प्रशासन से की और साथ ही नगर निगम को भी सूचित किया तो करीब एक साल पहले नगर निगम ने जमीन के ऊपर लगे अपने बोर्ड हटा दिए और साथ ही जमीन को पूरी तरह से छोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने यहां बोर्ड लगा दिए कि जमीन के ऊपर अतिक्रमण न करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद रहे। वनभूमि पर कब्जा करके दुकानें बनाई जा रहीं हैं और साथ ही टैक्सी चालकों ने यहां अवैध स्टैंड भी बना दिया। इस वजह से यहां पर बार-बार सड़क पर जाम लगता है।
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: प्राचार्य
हल्द्वानी। पूर्व में जब इस जमीन पर कब्जा हुआ था तो वन विभाग ने मेडिकल कॉलेज को पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था। इसके बाद कार्रवाई की गई थी लेकिन अब फिर से अतिक्रमण हो गया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने कहा कि यह जमीन वन विभाग की है। फिर भी हम अपने स्तर से अतिक्रमण हटवाने के लिए प्रयास करेंगे।