Kanpur: 22 को बड़ी स्क्रीन में दिखेगी प्रभु श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा, शुरू हुई उत्सव की तैयारी, पांच दिन में ही बिकी इतनी हजार टी-शर्ट...
कानपुर में 22 जनवरी को बड़ी स्क्रीन में प्रभु श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा दिखेगी।
कानपुर में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन फैशन में भी प्रभु राम झलक दिखेगी। इसके लिए अभी से ही बाजारों में खरीदारी शुरू हो गई है। पांच दिन में ही 50 हजार टी-शर्ट बिक गईं हैं।
कानपुर, अमृत विचार। 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन फैशन में भी प्रभु राम झलक दिखेगी। इसके लिए अभी से ही बाजारों में खरीदारी शुरू हो गई है। बाजार में सिर्फ 5 दिन के भीतर ही लगभग 50 हजार प्रभु राम प्रिंट की टी-शर्ट बिक गई। कारोबारियों का 22 तक लगभग दो लाख टी-शर्ट बिकने का अनुमान है।
शहर की थोक बाजारों में केसरिया रंग की प्रभु राम नाम और मंदिर मॉडल की टी-शर्ट ने दस्तक दे दी है। कारोबारियों ने बताया कि अभी तक केसरिया रंग में ‘महादेव’ और ‘ओम’ ‘भोल’ प्रिंट की टीशर्ट की सबसे अधिक मांग थी। मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तिथि नजदीक आते ही प्रभु राम नाम की टी-शर्ट भी बाजार में आ गई है। कारोबारी धर्मेद्र फतवानी व राहुल जैन ने बताया कि यह बाजार और अधिक उठ सकता थ लेकिन ट्रक का चक्का जाम की वजह से माल रास्ते में ही फंस गया। नया माल आते ही बाजारों में और अधिक वैराइटी की टी-शर्ट फैशन का जलवा बिखेगी। कारोबारियों ने यह भी बताया कि इस उत्पाद का बाजार चौक, जनरलगंज व नौघड़ा में अधिक है। यहां की थोक मंडियों से आस-पास के जिलों में भी माल जाता है। शहर के अलावा इन टी-शर्ट की मांग बुंदेलखंड में अधिक है।
काले रंग पर जोर
बाजार में केसरिया रंग की टी-शर्ट अधिक है। कारोबारियों ने यह भी बताया कि बाजार में अब काले रंग की टी-शर्ट पर केसरियां रंग मं प्रिंट की मांग अधिक आ रही है। इस तरह की टी-शर्ट 12 के बाद बाजारों में दस्तक देंगी।
सर्दी से मांग घटी
बाजार में कारोबारी सर्दी की वजह से उम्मीद से कम मांग आने की बात कर रहे हैं। उनका माना है कि यदि यही महोत्सव गर्मियों के समय होता तो बाजार में लगभग 20 लाख टी-शर्ट तक बिक सकती थी।
बल्क बुकिंग अधिक
बाजार में टी-शर्ट की बल्क बुकिंग अधिक हो रही है। कारोबारियों के पास पांच से सात हजार टी-शर्ट के एक साथ ऑर्डर आ रहे हैं। उनका ऐसा कहना है कि संगठनों की ओर से इस तरह की टी-शर्ट की मांग अधिक है।
घंटाघर पर लगेगी स्क्रीन
22 को कैट की ओर से घंटाघर चौराहे पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। इस स्क्रीन में अयोध्या में होने वाले आयोजन को दिखाया जाएगा। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय सचिव पंकज अरोड़ा ने बताया कि 22 को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम उन लोगों की ओर से होंगे। इनमें कैट और उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल से जुड़े कारोबारी उत्साह का माहौल भी बनाएंगे। इसके लिए 30 से 40 ग्रुप में व्यापारी बाजारों में घूमेंगे और सबको बधाई भी देंगे।
मंदिर मॉडल अंगूठी डिजाइन तैयार
ज्वैलरी बाजार में जल्द ही राम मंदिर मॉडल की अंगूठी भी बिकने के लिए तैयार है। इसके लिए कंप्यूटर आधारित अंगूटी का मॉडल बना लिया गया है। कैट के पदाधिकारियों ने बताया कि कंप्यूटर मॉडल बनने के साथ ही अब उसे अंगूठी में ढालना आसान हो गया है। सोना-चांदी कारोबारी के पास यदि इस राम मंदिर मॉडल की अंगूठी के ऑर्डर आते हैं तो वे उसे ढलाकर ग्राहक को दें सकेंगे।