नेवला के सामने जंगल की रानी बनी भीगी बिल्ली, छोटे से जीव के आगे नहीं टिक सकी शेरनी, Fight का देंखे वीडियो

Mongoose v/s Lioness Fight : शेर को जंगल का राजा माना जाता है, जिसके हिसाब से शेरनी को जंगल की रानी कहा जा सकता है। मान्यता है कि शेर से शेरनी अधिक खूंखार होती है। जो झुंड के लिए खाना जुटाती है और जब शिकार करने निकलती है तो उसके आगे कोई और जीव टिक नहीं पाता है। लेकिन क्या कभी आपने शेरनी को किसी पिद्दे से जीव के सामने भीगी बिल्ली बनते देखा है? शायद नहीं देखा होगा लेकिन इन दिनों सोशल साइट इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक नेवला (Mongoose) के सामने शेरनी (Lioness) की हालत खराब हो जाती है और उससे डर कर ऐसे भागने लगती है। जैसे वह खूंखार जानवर शेरनी नहीं बल्कि चूहा हो!
Fight में नेवला और शेरनी के बीच तुलना नहीं
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के @zanzibar_expertguides_organise अकाउंट पर अक्सर एनिमल से संबंधित हैरतअंगेज करने वाले वीडियो पोस्ट किए जाते हैं। जिस पर हाल ही में एक ऐसा वीडियो अपलोड किया गया है। जिसमें एक शेरनी और नेवला की जबरदस्त Fight साफ देखी जा रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि इन दोनों जीवों के बीच तो तुलना ही नहीं की जा सकती है। क्योंकि एक इतना बड़ा और खूंखार वहीं दूसरा छोटा और कमजोर। अगर शेरनी का बस चले तो वह आसानी से उसको मारकर चबा जाए। लेकिन शेरनी ऐसा नहीं कर पा रही है, इसकी कोई तो वजह होगी।
https://www.instagram.com/p/C1L4mZsIDGa/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
नेवला के सामने शेरनी बनी भीगी बिल्ली
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक नेवला किस तरह अचानक चीखता हुआ अपनी बिल से बाहर निकलता है और शेरनी पर हमलावर हो जाता है। शेरनी पहले तो उससे बचने का प्रयास करती है। लेकिन उसके पीछा करने वह शेरनी डरकर वह इस कदर भागती दिख रही है जैसे वह शेरनी नहीं बल्कि कोई भीगी बिल्ली हो। लेकिन नेवला निडर होकर शेरनी को काटने के लिए पीछा करता दिख रहा है। लेकिन वहां खड़ी दूसरी शेरनी भी उस नेवले से लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाती है।
वायरल वीडियो पर जमकर मिले like & Comment
आपको बता दें कि इस वीडियो को कई लाख व्यूज और कई हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं बहुत बड़ी संख्या में यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। जिसमें एक यूजर्स ने लिखा है- ये नेवला पीछे हटने वाला नहीं है, ये लोग तो सांपों को भी मजे के लिए मार देते हैं। तो दूसरे कमेंट किया कि ऐसा लग रहा है जैसे ये नेवला अपने बच्चों को बचा रहा है। वहीं अन्य यूजर्स ने आगे लिखा है मौत के वक्त अपने आप किसी भी जीव के अंदर हिम्मत आ जाती है।