हल्द्वानी: 16 फरवरी को नेशनल गेम्स का ध्वज पहुंचना था हल्द्वानी, आयोजन हुआ रद्द

हल्द्वानी: 16 फरवरी को नेशनल गेम्स का ध्वज पहुंचना था हल्द्वानी, आयोजन हुआ रद्द

हल्द्वानी, अमृत विचार। 38वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन को लेकर नेशनल गेम्स के राष्ट्रीय ध्वज को 16 जनवरी को हल्द्वानी पहुंना था जिस पर नैनीताल की मुख्य सड़क पर कबड्डी, खो-खो, बॉक्सिंग, बैडमिंटन और फुटबॉल खेल खेलते हुए खिलाड़ी नजर आते लेकिन अब इस आयोजन को रद्द कर दिया गया है जिसके चलते खेल प्रेमियों में निराशा है।

38वें खेल की मेजबानी इस बार उत्तराखंड को मिली हुई है। इसके प्रचार व प्रसार के लिए हल्द्वानी में 16 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज पहुंचना था लेकिन किन्हीं कारणों के चलते इस आयोजन को रद्द कर दिया गया है। 3 जनवरी को हरिद्वार स्पोर्ट्स स्टेडियम से यह ध्वज पर्वतीय जिलों के लिए निकलना था जो 16 जनवरी को नैनीताल रोड पर बियरशिवा स्कूल के पास स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी तक खेल रैली का आयोजन होना था।

लेकिन अब इस आयोजन को रद्द कर दिया गया है, जिसके चलते हल्द्वानी के खेल प्रेमियों में निराशा व्याप्त है। इधर जिला क्रीड़ा खेल अधिकारी जानकी कार्की ने बताया कि निदेशालय स्तर से ही इस आयोजन को रद्द कर दिया गया है। जो 16 फरवरी को हल्द्वानी पहुंचना था लेकिन अब इसका आयोजन नहीं किया जा सकेगा।