Mahoba: रानी लक्ष्मीबाई प्रांगण में नेशनल कराटे प्रतियोगिता संपन्न, महोबा के खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड

महोबा में रानी लक्ष्मीबाई प्रांगण में आयोजित नेशनल कराटे प्रतियोगिता में महोबा के खिलाड़ियों ने गोल्ड जीता है।

Mahoba: रानी लक्ष्मीबाई प्रांगण में नेशनल कराटे प्रतियोगिता संपन्न, महोबा के खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड

महोबा में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी प्रांगण में आयोजित की गई ओपन नेशनल कराटे प्रतियोगिता में अलग अलग राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में महोबा के खिलाड़ियों ने गोल्ड जीता है। सेल्फ डिफेंस अकादमी के सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

महोबा, अमृत विचार। वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी प्रांगण में आयोजित की गई ओपन नेशनल कराटे प्रतियोगिता में अलग अलग राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से वीरभूमि महोबा के दस होनहार खिलाड़ियों ने चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में शामिल होने आए विभिन्न राज्यों में से उत्तर प्रदेश के महोबा के खिलाड़ियों को गोल्ड मैडल के लिए चयनित किया गया। महोबा के खिलाड़ियों द्वारा कराटे मे बेहतर प्रदर्शन कर विनय ट्रॉफी अपने नाम की गई।

झांसी में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई मैदान में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में झांरखंड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित नौ अलग अलग राज्यों के कराटे के होनहार खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के दौरान अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया। ओपन नेशनल कराटे प्रतियोगिता देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी।

कराटे प्रतियोगिता संपन्न कराने वाले निर्णायकों ने सारा दिन खड़े रहकर एक एक बारीकी को देखते हुए ईमानदारी के साथ निर्णय दिया। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के सभी कराटे खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडिल हासिल किया, जिसमें सिमरन, आराध्या, मुक्ता, अगस्या, यश, शिवांगी, आशुतोष, रिधिमा शामिल रहीं, जबकि सिल्वर पाने वालों में प्रांजल, विदित शामिल रहे।

टीम कोच की भूमिका में सेम्पई हिमांशी विश्वकर्ता रही। सेल्फ डिफेंस अकादमी के सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें- Banda: इधर हड़ताल खत्म उधर डंफर चालक साइकिल सवार किसान को कुचलकर भागा, मौत

ताजा समाचार

अयोध्या: 25 साल से बंद पड़ी रेलवे क्रासिंग के खुलने की आस, सांसद ने रेलवे चेयरमैन को सौंपा पत्र 
बदायूं: 14 केंद्रों पर हो रही पीसीएस परीक्षा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश