बरेली: नए साल में 71 दिन गूंजेगी शहनाई, मई और जून में एक भी शुभ मुहूर्त नहीं
By Vishal Singh
On
बरेली, अमृत विचार। नए साल में वैवाहिक कार्यों के लिए सबसे अधिक मुहूर्त हैं। ज्योतिषाचार्य पं. रमाकांत दीक्षित के अनुसार इस वर्ष कुल 71 शुभ मुहूर्त हैं। 2022 में 69 और वर्ष 2023 में 64 विवाह के मुहूर्त थे। इस बार जनवरी में 11, फरवरी में 17, मार्च में आठ, अप्रैल और जुलाई में नौ, नवंबर में छह, दिसंबर में दस विवाह संबंधी मुहूर्त हैं। गुरु और शुक्र के अस्त होने के कारण मई और जून में एक भी वैवाहिक कार्यों के लिए मुहूर्त नहीं है।
ये भी पढ़ें- बरेली: विधवा पेंशन फर्जीवाड़े की नई जांच में फंसे कई अधिकारी और कर्मचारी