रामनगर: उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से होंगी प्रारम्भ    

रामनगर: उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से होंगी प्रारम्भ    

रामनगर, अमृत विचार। उत्तराखण्ड हाईस्कूल एवम इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से प्रारम्भ होंगी। यह निर्णय देहरादून में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखण्ड के सभागार में सभापति, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में लिया गया।

परीक्षा समिति द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद,रामनगर द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिट की सैद्धान्तिक परीक्षाएं दिनांक 27 फरवरी, 2024 से आरम्भ होकर 16 मार्च, 2024 को समाप्त होंगी।

उधर विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ नीता तिवारी ने बताया कि परिषद द्वारा बोर्ड  की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस साल इंटर व हाईस्कूल की परीक्षाओं में कुल 2,10,354 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है। जिसमे से हाइस्कूल में 1,15606 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमे से 1,13,281 संस्थागत छात्र है। जबकि कुल 2325 ब्यक्तिगत परीक्षार्थी है।

इसी तरह इंटर मीडिएट में कुल 94748 परिक्षार्थियो  में से 90,351 संस्थागत एवम  4397 ब्यक्तिगत परीक्षार्थी है। 1228 परीक्षा केंद्र; उत्तराखण्ड में परीक्षाओं को सम्पन्न कराए जाने के लिए कुल 1228 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिनमे से 32 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 159 परिक्षाकेन्द्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इस बार 32 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए है।

ताजा समाचार

कानपुर में पति, बच्चों को छोड़ा, माता-पिता को किया घायल; प्रेमी के साथ रहने लगी थी...जानिए पूरा मामला
AAP में हुआ फेरबदलः सौरभ भारद्वाज बने दिल्ली इकाई के अध्यक्ष, मनीष सिसोदिया को मिली ये जिम्मेदारी
लखीमपुर खीरी; यात्रियों की जेब होगी और ढीली, रूट डायवर्जन से रोडवेज बसों का बढ़ा किराया
Hi Barbie... HMD ने लॉन्च किया पिंक थीम में बार्बी फोन, 8 हजार से कम में मिलेंगे ये फीचर्स
Ballia News: मामूली विवाद में युवक की लाठी से पीट-पीट कर हत्या, इलाके में सनसनी
ओडिशा विधानसभा में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर कांग्रेस का हंगामा, स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक