मुरादाबाद: यूपी हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिंग में संभल फिसड्डी, प्रदेश में 73वें स्थान पर
मुरादाबाद 21, बिजनौर 33, रामपुर 45 और अमरोहा जनपद 60वें स्थान पर आया

मुरादाबाद, अमृत विचार। स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी के प्रयास के बाद भी मंडल के जिलों की यूपी हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिंग में प्रदेश में प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं है। सितंबर में जहां मुरादाबाद जिले की प्रदेश में रैंकिंग 15वीं थी वहीं अब खिसक कर 21वें स्थान पर आ गया है। जबकि मंडल का संभल जिला फिसड्डी है। संभल यूपी हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिंग में 73वें पायदान पर है। जबकि रैंक सूची में फिरोजाबाद जिला प्रदेश में प्रथम और वाराणसी दूसरे स्थान पर है।
नवंबर तक स्वास्थ्य सेवाओं में प्रगति के आधार पर जारी यूपी हेल्थ डैशबोर्ड की रैंक में संभल जिले को 73वां स्थान मिला है। जबकि मुरादाबाद 21, बिजनौर 33, रामपुर 45 और अमरोहा 60वें स्थान पर है। इससे स्पष्ट है कि मंडल के जिलों में प्रदेश सरकार की उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं है। जबकि सितंबर की रैंकिंग में मुरादाबाद जिला 15वें पायदान पर था जो अब लुढ़क कर 21वें नंबर पर आ गया है।
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, शिशु मातृ दर में कमी, जनसंख्या नियंत्रण, टीकाकरण सहित 14 बिंदुओं पर बेहतर कार्य करने के मानक को देखते हुए यूपी हेल्थ डैशबोर्ड की रिपोर्ट प्रदेश के जिलों के लिए जारी होती है। ग्रामीण क्षेत्र में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर मरीजों का इलाज, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच व टीकाकरण आदि के प्रयासों में गंभीरता, जननी सुरक्षा और जनसंख्या नियंत्रण के उपायों पर लोगों को जागरूक करने के सकारात्मक परिणाम का आंकलन किया जाता है। लाख प्रयास के बाद भी इस बार रैंक पिछड़ी है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह का कहना है कि मिशन की ओर से संचालित स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निरंतर प्रयास किए जाते हैं। शिशु मातृ दर में कमी, अस्पतालों में उपकरणों के रखरखाव व प्रबंधन, परिवार नियोजन उपायों के प्रति जागरूकता से जनसंख्या नियंत्रण, संस्थागत व सुरक्षित प्रसव कराने पर जोर रहता है। बताया कि सूची में फिरोजाबाद प्रथम, वाराणसी दूसरे और मुरादाबाद जिला 21वें स्थान पर है।
रैंक सूची में मंडल के जिलों की स्थिति
जनपद रैंक
मुरादाबाद 21
बिजनौर 33
रामपुर 45
अमरोहा 60
सम्भल 73
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की ब्लॉकवार रैंक
ब्लाक जिले में रैंक
भोजपुर 1
मूंढापांडे 2
कुन्दरकी 3
छजलैट 4
बिलारी 5
डिलारी 6
ठाकुरद्वारा 7
ताजपुर 8
मुरादाबाद महानगर 9
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : सेल्समैन पर धारदार हथियार से हमला, 5000 भी लूटे... 10 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज