मुरादाबाद : सेल्समैन पर धारदार हथियार से हमला, 5000 भी लूटे... 10 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
हमलावरों ने शराब की दुकान में भी की तोड़फोड़

मुरादाबाद, अमृत विचार। आशियाना में हट्टी वाली रोड पर अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन पर दबंगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। उससे 5000 रुपये भी लूट लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव के जेबड़ा निवासी सेल्समैन विशाल का आरोप है कि मारपीट करने वालों में पहले एक व्यक्ति कांठ रोड पर मोरा मुस्तहकम में शराब की दुकान पर आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर वह दुकान में तोड़फोड़ करने लगा। विशाल का कहना है कि जब वह युवक का पीछा करने लगा तो पास में ओम प्रकाश अग्रवाल के खाली भूखंड में कई अन्य लोग पहले से बैठे थे। इन सभी ने उसे घर लिया और गाली-गलौज करते हुए उस पर धारदार हथियार और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया।
इससे उसके सिर में चोट आई है और हाथ-पैर की हड्डी भी टूट गई है। शोरगुल सुनकर मदीपपुर अटारी गजरौला के दिलीप और मुस्तहकम के अरविंद आ गए और हमलावरों से सेल्समैन को बचाया। विशाल ने पुलिस को बताया है कि उसकी जेब में 5,000 रुपये भी थे, जो हमलावर लूट ले गए। पीड़ित विशाल की तहरीर पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने 10 लोगों के विरुद्ध नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
इसमें काजीपुरा का विवेक पाल, भटावली का देवेंद्र सैनी उर्फ कातिया व रनधावा, आशियाना मुस्कान नर्सिंग होम के पास का विवेक गोयल, छजलैट के लदावली का नितीश कुमार उर्फ नीटू गुर्जर, जेबड़ा पाकबड़ा का धर्मपाल उर्फ डीपी, गौर ग्रेसियस सीएल-45 सिविल लाइंस का मुकुल अग्रवाल नामजद हुए हैं। इनके साथी हरथला निवासी विवेक पंडित, कुलदीप और मोरा मुस्तहकम का गुरमीत भी नामजद हुआ है। इस मामले में थानाध्यक्ष सिविल लाइंस रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: महिला की गला दबाकर की गई थी हत्या, पति ने लटककर दी जान