Etawah Murder: ईंट से कुचलकर युवक की हत्या… परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

इटावा में युवक की ईंट से कुचलकर युवक की हत्या कर दी गई।

Etawah Murder: ईंट से कुचलकर युवक की हत्या… परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

इटावा में युवक की ईंट से कुचलकर युवक की हत्या कर दी गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

इटावा, अमृत विचार। कस्बा लखना में एक दिव्यांग युवक की सिर पर ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी गयी।युवक का शव  लखना  में सड़क के किनारे एक चाय की टीन टप्पर  वाली दुकान में रक्त रंजित पड़ा था।  

सुबह उसका शव आते-जाते लोगों ने देखा तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। मृतक में एक साथी व उसके कुछ अज्ञात साथियों के विरुद्ध पुलिस ने मृतक के भतीजे के प्रार्थना पत्र पर गैर इरादतन हत्या के तहत मामला दर्ज किया है।

 मृतक अनिल उर्फ चुन्नू दोहरे पुत्र नाथूराम 30 वर्ष  निवासवी लखना इंदिरा कॉलोनी  के शव के पास ही तख्त पर एक प्लेट में खाना भी रखा मिला।  अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह मौके पर जांच करने पहुंचे। मृतक युवक की रिश्ते की भांजी की गोद भराई की रश्म रविवार को पास में ही स्थित एक गेस्ट हाउस में हुई थी।जहां अनिल भी गया था। अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस फोर्स उसे गेस्ट हाउस  में भी छानबीन करने पहुंचे। सीसीटीवी कैमरा के बारे में जानकारी की तो पता चला गेस्ट हाउस में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं।

मृतक के भतीजे राजीव कुमार ने पुलिस को  दिए  प्रार्थना पत्र में बताया  राहुल निवासी ग्राम नगला बनी व उसके कुछ साथियों के साथ कहासुनी होने पर राहुल ने उसके चाचा अनिल उर्फ चुन्नू के सिर में ईंट मार दी। जिससे वह गम्भीररूप से घायल हो गया। जिससे रात में खून अधिक बह जाने से उसकी मौत हो गयी। प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने राहुल व उसके कुछ अन्य साथियों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। 

पुलिस ने मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलवाया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से एकत्रित किए। फोरेंसिक टीम को घटनास्थल से तीन देशी शराब के खाली क्वार्टर, तीन खाली फाइवर गिलास नमकीन बीड़ी बंडल व खून सनी ईंट का अददा भी बरामद किया। जिससे उसके सिर पर प्रहार किया गया।

अनिल की बहन की पुत्री की गोद भराई की  रस्म रविवार को थी। जिसका कार्यक्रम घटना स्थल से मात्र दो सौ मीटर दूर स्थित एक गेस्टहाउस में था। जिसमें अनिल व उसके परिवार के सभी लोग शामिल हुए थे।बताते हैं वहां गेस्टहाउस में कार्यक्रम करीब साढ़े आठ बजे के करीब खत्म हो गया था।  कार्यक्रम में मौजूद लोगों के अनुसार गेस्टहाउस में अनिल को करीब नौ बजे तक देखा गया था। पुलिस ने  पूंछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें- अमृत विचार विशेष : माघ मेले से पहले गंगा का पानी हो रहा ‘काला’