Etawah सफारी को होली पर मिला तोहफा: शेरनी नीरजा ने तीन शावकों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ, CCTV से हो रही निगरानी

Etawah सफारी को होली पर मिला तोहफा: शेरनी नीरजा ने तीन शावकों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ, CCTV से हो रही निगरानी

इटावा, अमृत विचार। इटावा सफारी पार्क को शेरनी नीरजा ने होली को तोहफा दिया है। सफारी पार्क के बब्बर शेर प्रजनन केन्द्र में बीते 12 दिसम्बर 2020 को जन्मी बब्बर शेरनी नीरजा ने रविवार को 3 शावकों को जन्म दिया है। खास बात यह है कि शेरनी नीरजा का जन्म भी इसी सफारी में 12 दिसम्बर 2020 को हुआ था। अब नीरजा ने ही सफारी में कुनबा बढ़ाया है। तीनों शावक फिलहाल स्वस्थ हैं। तीनो का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है, अभी किसी को वहां जाने की इजाजत नहीं है। 

शेरनी नीरजा की मीटिंग गुजरात से आये नर शेर कान्हा से 29 नवम्बर से 1 दिसम्बर 2024 के बीच कराई गई  थी। प्रसव की सम्भावित तिथि होली के दौरान होने के कारण सफारी प्रशासन पूरी तरह से सजग था। होली की दौज के दिन रविवार को शेरनी नीरजा ने अपराह्न में तीन शावकों को जन्म दिया है। प्रथम शावक 2.15 बजे, दूसरा शावक 2.55 बजे तथा तीसरा शावक 3.18 बजे हुआ। सफारी के डायरेक्टर डॉ. अनिल पटेल ने बताया है कि शेरनी नीरजा व तीनों नवजात शावक स्वस्थ है। शेरनी नीरजा शावकों की पूर्ण रूप से देखभाल कर रही है।

सफारी में तीनों नवजात शावक व मादा बब्बर शेरनी की विशेष देखभाल पशु चिकित्सकों की टीम कर रही है। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से शेरनी नीरजा तथा नवजात शावकों के स्वास्थ्य व व्यवहार पर सफारी पार्क के सलाहकार गुजरात के डॉ. सीएन भुवा, सफारी पार्क के पशु चिकित्सक डॉ. रोबिन सिंह यादव व डॉ. शैलेन्द्र सिंह सतत निगरानी कर रहे है। सफारी पार्क में नवजात शावकों के जन्म लेने से वर्तमान में बब्बर शेरों की संख्या 18 हो गयी है। गुजरात के अतिरिक्त एशियाई बब्बर शेर का एकमात्र प्रजनन केन्द्र उत्तर प्रदेश के  इटावा में है, जहां इनका सफल प्रजनन हो रहा है।

सफारी में इस तरह हुआ है शावकों का जन्म

सफारी पार्क की शेरनी नीरजा की मां जेसिका ने वर्ष 2016 में दो नर शावक शिम्बा व सुल्तान, वर्ष 2017 में नर शावक बाहुबली, वर्ष 2019 में दो मादा व एक नर शावक रूपा, सोना और भारत तथा वर्ष 2020 में दो मादा शावक गार्गी व नीरजा को जन्म दिया। इसके अतिरिक्त सफारी पार्क की दिवंगत शेरनी जेनिफर जो 25 सितम्बर 2020 को गुजरात से लायी गयी थी, जिसकी मां जैसिका है, ने वर्ष 2020 में नर शावक केसरी तथा अगस्त 22 में एक नर शावक विश्वा को जन्म दिया। यहां पर जन्म लेने वाली बब्बर शेरनी रूपा ने  सितम्बर 2023 में एक नर शावक को जन्म दिया है। सफारी पार्क में तीनों नवजात शावकों के अतिरिक्त अब तक कुल 13 शावकों ने जन्म लिया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat: भाजपा की जिलाध्यक्ष बनी रेणुका सचान, कार्यकर्ताओं ने पटाखे छुड़ाकर जताई खुशी

 

ताजा समाचार

शाहजहंपुर: जिला कारागार में जन्मी बच्ची को मिला अनमोल नाम, काटा केक...जिला जज-डीएम और एसपी पहुंचे
Kanpur: व्रत वाली सामग्री में मिलावट पकड़ें, करें कड़ी कार्रवाई... जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
PAK Vs NZ : मार्क चैपमैन का तूफानी शतक, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में पाकिस्तान को मिली 73 रनों से शिकस्त 
Navratri 2025: विंध्याचल धाम में नवरात्रि मेले की सुरक्षा एटीएस के हाथ, सीसीटीवी और ड्रोन से होगी निगरानी
Bareilly: 194 निवेशकों ने मारी पलटी...अब न लगेंगे उद्योग और न मिलेगा रोजगार !
बदायूं: इस गर्मी में झेलनी होंगी ये दिक्कतें, बचाव के लिए अभी से करें ये काम