बदायूं: कार से शिक्षक को मारी टक्कर, बैंक के कनिष्ठ सहायक पर रिपोर्ट
बदायूं, अमृत विचार। एक इंटर कॉलेज के शिक्षक को कार से टक्कर मारकर घसीटने का मामला सामने आया है। शिक्षक का पैर टूट गया। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके पिता ने आरोप लगाते हुए एक बैंक के कनिष्ठ सहायक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली सहसवान क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला शहबाजपुर निवासी प्रसून माहेश्वरी कस्बा दहगवां स्थित ओमप्रकाश राजबाला इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं। वह 14 दिसंबर दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे कॉलेज से घर जाने के लिए दहगवां चौराहे पर वाहन का इंतजार कर रहे थे। सहसवान की ओर से तेज रफ्तार से आई कार ने उन्हें टक्कर मार दी। पहिया कार के पहिया के नीचे आ गया। वह भी कार में फंस गए।
कार के चालक ने हादसे के बाद भी कार नहीं रोकी। काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। पीछा करके कार को रोककर चालक को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। घायल प्रसून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जिसके बाद परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए। घायल प्रसून माहेश्वरी के पिता आदेश बाबू गुप्ता ने कार चला रहे भारतीय स्टेट बैंक के कनिष्ठ सहायक उमेश प्रताप सिंह के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढे़ं- बदायूं: कोरोना को लेकर स्कूलों में जारी हुए दिशा निर्देश