बदायूं: कोरोना को लेकर स्कूलों में जारी हुए दिशा निर्देश

बदायूं: कोरोना को लेकर स्कूलों में जारी हुए दिशा निर्देश

बदायूं, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण का नया वैरिएंट जेएन वन के मामले अन्य प्रांतों के साथ साथ प्रदेश में भी बढ़ते जा रहे हैं। हाल के दिनों में गाजियाबाद में मिले दो केसों के बाद शासन की ओर से अलर्ट जारी है। स्वास्थ्य अधिकारियों को जांच किये जाने के दिशा निर्देश हैं। वहीं स्कूल कॉलेजों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। 

कोरोना संक्रमण का नया वायरस लोगों को डराने लगा है। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के नए वेरिएंट से पीड़ित मिलने से लोग भयभीत होने लगे हैं। सबसे ज्यादा लोगों को बच्चों को लेकर दिक्कत है। वहीं सरकार की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। आदेश दिए हैं कि बच्चे स्कूल में मास्क पहनकर आएं। अगर कोई बच्चा सर्दी जुकाम से पीड़ित है तो उसका उपचार कराने के लिए उनके अभिभावकों से कहा जाए। जब तक बच्चा स्वस्थ न हो जाए तब तक स्कूल न आने की सलाह दी जाएगी। 

इसके अलावा कहा गया है कि स्कूल की कक्षाओं को दो बार सैनिटाइजर किया जाए। साथ ही बच्चों के लिए साफ सफाई के लिए प्रेरित किया जाए। वहीं शासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को  अस्पतालों में बच्चों के लिए अलग से वार्ड तैयार करने के आदेश दिये गये हैं। खांसी, जुकाम, बुखार में कोरोना के अन्य लक्षणों के आने पर तुरंत जांच करवाने के लिए कहा है। साथ ही एनटीपीसी और आरटी पीसीआर जांच कराने किये जाने को कहा है। 

बाजार में लोग लगाने लगे मास्क
कोरोना के नए वेरिएंट आने के साथ ही बाजारों में मास्क की बिक्री फिर से शुरू हो गई है। लोग मेडिकल स्टोर पर मास्क की मांग कर रहे हैं। वहीं बाजारों में इक्का-दुक्का लोग मास्क पहनकर नजर आने शुरू हो गए हैं। लोगों ने इस बार पहले से ही भीड़ भाड़ में मास्क लगाना शुरू कर दिया है। हालांकि जिले में अभी कोरोना के नए वेरिएंट का कोई मामला नहीं है।

बीते वर्षों में कोरोना ने मचाया था कहर
कोरोना ने बीते वर्षों में काफी कहर मचाया है। कोरोना के कारण कई लोगों ने दम भी तोड़ा है। कोरोना के कारण सांस लेने में भी दिक्कत लोगों को कई वैरिएंट में हुई। अब करीब डेढ़ वर्ष बाद कोरोना का नया वेरिएंट आ गया है। इसके बाद अब कोरोना के मामले भी बढ़ना शुरू हो गए हैं। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग को सरकार ने फिर तैयारियां पूर्ण करने के लिए कहा है ताकि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आए। वहीं कोरोना के कारण स्थिति खराब न हो इसे लेकर भी मंथन किया गया है। चिकित्सकों को कोरोना का मामला आने पर तुरंत उपचार और दवाएं देने के लिए कहा है ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके।

ये हैं नए वेरिएंट के लक्षण
-बुखार
-थकान
-नाक बहना
-गले में खराश
-सिरदर्द
-खांसी

कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट को लेकर निर्देश शासन की ओर से दिये गये हैं। सभी स्कूल कॉलेजों को पत्र जारी कर सतर्कता बरतने को कहा जा रहा है।-डॉ प्रवेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक

ये भी पढे़ं- बदायूं: बोर्ड परीक्षा में फोटो लगी आईडी कार्ड को लटकाकर ड्यूटी करेंगे कक्ष निरीक्षक