अयोध्या: कैल में चेयरमैन ने किया सड़क व नाली का शिलान्यास
पूराबाजार/अयोध्या, अमृत विचार। नगर पंचायत भदरसा भरतकुंड की सड़कों के निर्माण को लेकर कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में चेयरमैन मोहम्मद राशिद ने वार्ड नंबर 6 के कैल भनटोलिया में 28 लाख की लागत से बनने वाली सड़क व जल निकासी के लिए नाली निर्माण का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर पंचायत विस्तार के दौरान शामिल सभी 12 गांवों में सड़के बनाई जा रही हैं। इसी क्रम में कैल के भनटोलिया में शिलान्यास हुआ है। जिसका प्रस्ताव पहले ही शासन को भेजा जा चुका है।
उन्होंने कहा कि एक समान भाव से सभी वार्डो का विकास कराया जा रहा है। सभी को बेहतर नागरिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए पंचायत प्रशासन कटिबद्ध है। इस दौरान प्रधान प्रदीप यादव, नगर पंचायत के प्रभारी जय सिंह यादव, सभासद मोहम्मद जफर, दूधनाथ यादव, धर्मेंद्र यादव, सनी पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं : विश्व ब्लिट्ज चैम्पियनशिप में लौटे मैग्नस कार्लसन, जींस पहनकर खेलने की मिली अनुमति...लगा था 200 डॉलर का जुर्माना