शाहजहांपुर: श्रीकृष्ण हत्याकांड...हत्यारोपी भाई बच्चू को भेजा जेल, निशानदेही पर डंडा बरामद

दो अन्य की तलाश, जमीन के खातिर मारडाला था

शाहजहांपुर: श्रीकृष्ण हत्याकांड...हत्यारोपी भाई बच्चू को भेजा जेल, निशानदेही पर डंडा बरामद

मिर्जापुर/शाहजहांपुर, अमृत विचार। गांव बेहटा जंगल में श्रीकृष्ण हत्याकांड में पुलिस ने मृतक के आरोपी भाई बच्चू की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी भाई का चालान करके जेल भेज दिया। आरोपी भाई ने जमीन के खातिर भाई को मारडाला था।

मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव बेहटा जंगल निवासी 40 वर्षीय श्रीकृष्ण और उसका छोटा भाई बच्चू पिता जदुनाथ की मौत के बाद अलग-अलग मकान में रहते थे। पिता की 60 बीघा जमीन थी। दोनों भाइयों को 30-30 बीघा जमीन बटवारे में पड़ी थी। श्रीकृष्ण की पत्नी कुछ समय पहले छोड़कर चली गयी थी। उसने चार बीघा जमीन बेचकर अपना मकान बनवा लिया था। छोटे भाई बच्चू की बड़े भाई की जमीन पर नीयत खराब हो गई थी। मृतक के चचेरे भाई राम प्रताप के अनुसार दोनों भाइयों में करीब आठ माह से संपत्ति का विवाद चल रहा था। कई बार पंचायत के माध्यम से समझौता भी कराया गया था। घटना के एक दिन पहले दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ था। रविवार की शाम दोनों भाइयों में विवाद हो गया था। गुस्से में आकर बच्चू ने अपने भाई श्रीकृष्ण को डंडों से पीटकर घायल कर दिया था। डाक्टर ने सीएचसी पर उसे मृत घोषित कर दिया था। इधर कलान थाना क्षेत्र के गांव बहेटी निवासी निवासी कृष्णपाल ने थाना पर रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उसके साले श्रीकृष्ण की उसके भाई बच्चू  और दो अज्ञात लोगों ने डंडो से पीटकर मारडाला है। पुलिस ने आरोपी भाई बच्चू के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का चालान करके जेल भेज दिया। पुलिस फरार दो लोगों की तलाश कर रही है। टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार, उप निरीक्षक रामपाल सिंह, मुख्य आरक्षी राजवीर सिंह, मोहम्मद इस्माइल आदि थे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : बांग्लादेशी का फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में दिल्ली पुलिस ने युवक को उठाया