शाहजहांपुर: सिपाही की मौत के बाद चाइनीज मांझे पर पुलिस की नजर
शहर में चाइनीज मांझा समेत तीन गिरफ्तार
शाहजहांपुर, अमृत विचार। चाइनीज मांझा से सिपाही शाहरुख की गर्दन कट जाने से हुई मौत के बाद पुलिस प्रशासन ने शहर में छापेमारी अभियान चलाया। चौक कोतवाली पुलिस ने तीन अभियुक्तों को ककरा पुल के पास मांझा बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 46 किलो 750 ग्राम चाइनीज मांझा बरामद किया है।
अमरोहा जिले के थाना रजबपुर के गांव बलदाना हीरा सिंह निवासी सिपाही 30 वर्षीय शाहरुख हसन शनिवार की दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन से मेडिकल कालेज डियूटी पर बाइक से जा रहे थे। अजीजगंज रोड पर दुर्गा राइस मिल के सामने सिपाही की गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया था। किसी मांझा खीचा तो सिपाही की गर्दन कट गयी ओर मौत हो गयी। मृतक सिपाही के भाई साजिद ने अज्ञात में गैर इरादन हत्या में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मांझा खीचने वाले का पता नहीं लगा पायी है। इधर एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने सोमवार की दोपहर पौन तीन बजे ककरा पुल के पास से तीन लोगों को चाइनीज मांझा समेत गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी जहांगीर, इजहार निवासी मोहम्मद जई कोतवाली और मोहम्मद इरशाद निवासी खलीलगर्वी कोतवाली है। पुलिस आरोपियों के कब्जे से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा 46 किलो 750 ग्राम बरामद किया है, जो 33 चर्कियां थी। पुलिस ने जामा तलाशी में 2710 रुपये बरामद किए है। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया। टीम में उप निरीक्षक रोहित कुमार, अरविन्द कुमार, विनय कुमार आदि थे।
पतंग की दुकानों पर रखे पैनी नजर
शाहजहांपुर। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने जिले के थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी की पुलिस लाइन में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के संबंध में मीटिंग ली। उन्होंने कहा कि चाइनीज मांझा से एक सिपाही की गर्दन कटकर मौत हो गयी और दुखद घटना है। प्रतिबंधित चाइनीज मांझा को गंभीरता से लिया जाए। एएसपी ने निर्देश दिए कि थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पतंग की दुकानों पर पैनी नजर रखेंगे। यदि कोई चाइनीज मांझा बेच रहा है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। यदि कोई व्यक्ति पतंग उड़ा रहा था तो यह देख कि उसकी डोर में चाइनीज मांझा तो नहीं बंधा है। पकड़े जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। चाइनीज मांझा बेचने वालों को किसी हालत में बख्या नहीं जाए।