बहराइच: सड़क हादसों में बालक समेत दो की मौत
बहराइच,अमृत विचार। बहराइच जिले के खैरीघाट और पयागपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। खैरीघाट थाना क्षेत्र के नेवादापुरवा कस्बाती गांव निवासी आनंद कुमार (7) पुत्र संतोष गुप्ता रविवार दोपहर में नियुक्रिया को जा रहा था। तभी बालक को बाइक ने ठोकर मार दी।
गंभीर हालत में बालक को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। सोमवार सुबह बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का पिता नेपाल में मजदूरी के लिए जनकपुर गया था। हादसे के बाद वहां से घर के लिए रवाना हुए हैं।
उधर पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोहरियांवा के मजरा तुलसी राम पुरवा निवासी दूधनाथ (45) पुत्र सत्य नारायन सोमवार सुबह खेत को जा रहे थे। खेत की ओर जाते समय गोंडा बहराइच मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। आसपास के लोगों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया।
हालत गंभीर होने सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किए गए। यहां पर इनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : खिलौने के गोदाम में लगी आग, फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने पाया काबू