शाहजहांपुर : बांग्लादेशी का फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में दिल्ली पुलिस ने युवक को उठाया
रिया नाम की बांग्लादेशी महिला का वेबसाइट से बना डाला फर्जी जन्म प्रमाण पत्र
बंडा, अमृत विचार। बांग्लादेशी महिला का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने में कस्बे के युवक का नाम सामने आने के बाद रविवार रात दिल्ली पुलिस की एक टीम ने छापा मारा। रात भर आरोपी पुलिस को चकमा देता रहा, लेकिन सोमवार दोपहर पुलिस ने उसे अपने जाल में फंसा लिया। पुलिस ने आरोपी से थाने में पूछताछ की और फिर उसे अपने साथ दिल्ली लेकर चली गई।
दो जनवरी को दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस ने रिया नाम की एक बांग्लादेशी महिला को शक के आधार पर गिरफ्तार किया था। उसके दस्तावेजों की जांच करने और कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि उसने फर्जी दस्तावेज बनवाए हैं और वह किसी काम से वापस बांग्लादेश जाने की फिराक में थी। जानकारी करने पर पता चला कि रिया ने गाजियाबाद के चिपियाना गंज उर्फ तिगड़ी निवासी सचिन नामक जनसेवा केंद्र संचालक की मदद से पहले अपना फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाया, जिसमें उसका पता जिला एटा के फूलपुर गांव का पड़ा हुआ था। बाद में अपना आधार कार्ड बनवाने के बाद अपना पासपोर्ट बनवाकर वह बांग्लादेश लौट रही थी। पूछताछ के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस ने गाजियाबाद के जनसेवा केंद्र संचालक सचिन को उठा लिया और चार दिन की रिमांड पर उसे ले लिया। पूछताछ के दौरान सचिन ने बताया कि उसने ऑनलाइन के माध्यम से अब से करीब तीन वर्ष पहले शाहजहांपुर जनपद के थाना बंडा के मोहल्ला धर्मापुर निवासी सुखविंदर राठौर से संपर्क किया था, जिसने हर प्रकार के फर्जी दस्तावेज बनाने की बात बताई थी। जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने सचिन और सुखविंदर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी। सचिन और सुखविंदर करीब तीन सालों से लगातार एक दूसरे के संपर्क में थे और पैसे लेकर लगातार फर्जी दस्तावेज बना रहे थे। सुखविंदर का नाम सामने आते ही दिल्ली पुलिस की एक महिला इंस्पेक्टर अपनी टीम और सचिन को साथ लेकर बंडा आ गई। जहां सुखविंदर से संपर्क के लिए उसके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया था। दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस की टीम रविवार रात करीब दस बजे बंडा पहुंची, जहां से सुखविंदर की तलाश शुरू की गई। फोन से संपर्क करने की कोशिश की गई। एक बार संपर्क होने के बाद सुखविंदर ने अपना सिम तोड़ दिया, जिससे उसकी लोकेशन की जानकारी नहीं हो सकी और टीम रातभर धूल फांकती रही।
दिल्ली पुलिस से बोला युवक- 400 में बनेगा फर्जी प्रमाण पत्र
सोमवार सुबह करीब दस बजे सुखविंदर के फोन की लास्ट लोकेशन के आधार पर दिल्ली पुलिस की महिला इंस्पेक्टर ने बंडा पूरनपुर मार्ग पर बने एक जनसेवा केंद्र पर काम कर रहे युवक से जन्मप्रमाण पत्र बन जाने के बारे में पूछ लिया, जिस पर युवक ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र तो बन जायेगा, लेकिन आप इसे विदेश जाने के लिए उपयोग नहीं कर सकते। करीब चार सौ रुपए का खर्च भी बताया। इस पर महिला इंस्पेक्टर ने जन सेवा केंद्र पर काम करने वाले दो युवकों को शक के घेरे में लेते हुए बंडा पुलिस की मदद से थाने बुलवा लिया। वहीं दिल्ली पुलिस अपनी टीम के साथ सुखविंदर की तलाश करती रही। इस दौरान टीम ने बंडा पूरनपुर मार्ग पर एक युवक से सुखविंदर के बारे में पूछताछ की तो युवक ने सुखविंदर का दूसरा मोबाइल नंबर लगा दिया और सुखविंदर को एक सोना चांदी विक्रेता की दुकान पर बुला लिया। जहां दिल्ली पुलिस ने सुखविंदर को धर दबोचा और बंडा थाने ले आई।
सुखविंदर से थाने में पांच घंटे हुई पूछताछ
बंडा थाने में करीब पांच घंटे तक पूछताछ के दौरान महिला इंस्पेक्टर ने सुखविंदर के बैंक खाते के जांच के लिए पासबुक, लैपटॉप, पेन ड्राइव, टैबलेट फोन और कई अन्य दस्तावेजों को बरामद कर लिया, लेकिन सुखविंदर ने किस आधार पर बांग्लादेशी महिला का जन्म प्रमाणपत्र जारी किया, उसने यह नहीं बताया ? बाद में दिल्ली पुलिस ने बंडा थाने में सुखविंदर को साथ ले जाने का विवरण भरवा दिया। जबकि पकड़े गए दो अन्य युवकों को बंडा थाने में ही पुलिस की सुपुर्दगी में छोड़ दिया।
चंद दिनों में सुखविंदर ने खरीदी लाखों की जमीन और लग्जरी गाड़ी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुखविंदर का पिता फेरी लगाकर कबाड़ खरीदने का काम करता है और सुखविंदर के खाते में करीब 15 लाख रुपए जमा हैं। उसने अभी हाल ही में एक चार पहिया गाड़ी और करीब 15 बीघा जमीन खरीदी है। जबकि दो अन्य प्लाटों का बैनामा भी कराया है। वहीं सुखविंदर ने अब तक कहीं भी न तो कोई दुकान किराए पर ली और न ही कहीं कोई जनसेवा केंद्र चलाया। जानकारी के अनुसार एक फर्जी वेबसाइट की मदद से फर्जी दस्तावेज बनाकर उसने बहुत ही कम समय में इतना बड़ा अवैध कारोबार खड़ा कर दिया।
दिल्ली पुलिस एक युवक को अपने साथ लेकर गई है। जबकि दो अन्य अभी पूछताछ के लिए बंडा थाने में हैं। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। - सोनी शुक्ला, एसओ बंडा
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: ढाई घाट गंगा तट पर पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी