शाहजहांपुर: ट्रेन के एसएलआर के चक्के में आ गई थी गड़बड़ी...अब लापरवाही बरतने वाला गार्ड निलंबित
गार्ड की बोगी समेत एसएलआर को काटा गया, पीलीभीत को देर से गई ट्रेन
शाहजहांपुर, अमृत विचार। पीलीभीत- शाहजहांपुर जाने वाली गार्ड की बोगी के एसएलआर के चक्के में एक स्थान पर गड्ढा हो जाने से चक्के में खराबी आ गई। इस दौरान गार्ड को पता नहीं चला। स्टेशन के कर्मचारियों को जानकारी हुई तो उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे के कंट्रोल को सूचना दी। पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन पर गार्ड बोगी समेत एसएलआर को काट दिया गया। इज्जतनगर मंडल कार्यालय के अधिकारियों ने दोषी पाए जाने पर गार्ड को सस्पेंड कर दिया है। इधर पीलीभीत के रेल अधिकारियों ने अपनी संयुक्त रिपोर्ट बनाकर इज्जतनगर मंडल कार्यालय भेज दी।
पीलीभीत से शाहजहांपुर पैसेंजर रविवार दोपहर बाद पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन पर आ रही थी। ट्रेन के गार्ड समेत एसएलआर कोच संख्या 111722 के एक चक्के में एक स्थान पर गड्ढा होने से पटरी पर खटखट की आवाज हो रही थी। आवाज बीच में पड़ने वाले स्टेशन के कर्मचारियों को सुनाई दी। कर्मचारियों ने पूर्वोत्तर रेलवे के कंट्रोल को जानकारी दी। कंट्रोल ने यहां के कैरिज विभाग के कर्मचारियों को मैसेज दिया। कैरिज विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन पर गए और गार्ड की एसएलआर बोगी के पहिये को चेक किया। कर्मचारियों ने देखा कि एक पहिये में काफी गड्ढा हो गया है, जिसके बाद कर्मचारियों ने कोच को कैंसिल कर ट्रेन से गार्ड के कोच को अलग कर दिया। शाहजहांपुर-पीलीभीत जाने वाली ट्रेन करीब शाम को एक घंटा 20 मिनट से गयी। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गार्ड सूरजपाल को निलंबित कर दिया। इधर पीलीभीत से आए पीडब्लूआई, टीआई ओर कैरिज विभाग के अधिकारियों ने अपनी संयुक्त रिपोर्ट बनाकर इज्जतनगर कार्यालय भेज दी है।