बहराइच: प्रोबेशन और CWC के कर्मियों को 6 माह से नहीं मिला वेतन, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष ने निदेशक को लिखा पत्र

बहराइच: प्रोबेशन और CWC के कर्मियों को 6 माह से नहीं मिला वेतन, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष ने निदेशक को लिखा पत्र

बहराइच, अमृत विचार। जिले में स्थित प्रोबेशन और सीडब्ल्यूसी विभाग को छह माह से वेतन नहीं मिला रहा है। जिसके चलते विभाग के 20 कर्मचारियों की परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। इसके लिए पत्राचार भी किया गया है, लेकिन कर्मचारियों के साथ अधिकारियों को सफलता नहीं मिल रही है। सभी बिना वेतन के काम करने को विवश हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली पर्व से पूर्व सभी सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने के निर्देश दिए थे। लेकिन प्रोबेशन विभाग और सरकार द्वारा संचालित सीडब्ल्यूसी विभाग को दिवाली तो छोड़िए, इससे पहले का वेतन नहीं मिला है। जिससे लगभग 20 कर्मचारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वेतन न मिलने से कर्मचारियों के घर का बजट भी गड़बड़ हो गया है। 

वेतन कर्मचारियों को समय से मिले, इसके लिए निदेशालय महिला कल्याण की निदेशक संदीप कौर ने प्रदेश के सभी जिलों के जिला परिवीक्षा अधिकारी/आहरण वितरण अधिकारी को पत्र भेजकर वेतन दिलवाने के निर्देश दिए थे। 

लेकिन इस पत्र पर जिले के किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक समेत अन्य कर्मचारियों का लगभग छह माह से अधिक का वेतन बकाया हो गया है। बिना वेतन के इन कर्मचारियों का खर्च कैसे चलता होगा, सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। 

मिल जायेगा वेतन, चल रही प्रक्रिया

प्रोबेशन विभाग और सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष समेत अन्य कर्मचारियों का वेतन कुछ तकनीकी कारणों से नहीं आया है। इसकी प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही सभी को वेतन मिल जाएगा। फाइल पर हस्ताक्षर भी सभी का लगभग हो गया है... मुकेश चंद्र मुख्य विकास अधिकारी।

ये भी पढे़ं : दक्षिण कोरिया में विमान दुर्घटना में 179 यात्रियों की मौत, लैंडिंग गियर में खराबी के कारण रनवे पर फिसला

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा