इटावा: जम्मू कश्मीर पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त होकर पुल पर पलटी, गाड़ी में सवार थे तीन कैदी व दस जवान, हड़कंप

इटावा: जम्मू कश्मीर पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त होकर पुल पर पलटी, गाड़ी में सवार थे तीन कैदी व दस जवान, हड़कंप

इटावा। नैनी जेल से तीन कैदियों को लेकर हरियाणा जा रही जम्मू कश्मीर पुलिस की गाड़ी कानपुर आगरा नेशनल हाइवे पर पलट गई। गाड़ी में सवार तीन कैदी और सभी 10 पुलिस कर्मी सुरक्षित है। स्थानीय पुलिस के सहयोग से दूसरी गाड़ी में सभी को भेज रवाना कर दिया गया है। 

नैनी सेंट्रल जेल से जम्मू कश्मीर पुलिस एक बड़ी गाड़ी में तीन कैदियों को लेने शनिवार को पहुंची थी। शनिवार की रात को तीन कैदियों को लेकर हरियाणा के लिए निकली थी। कानपुर आगरा नेशनल हाईवे के रास्ते पुलिस की ये गाड़ी चलकर जा रही थी।

रविवार की सुबह 6.30 बजे गाड़ी हाईवे पर स्थित इकदिल थाना क्षेत्र के सराय जलाल के पास पहुंची थी कि पुलिस कर्मी उस समय सकते में आ गए। जब गाड़ी अनियंत्रित हो गई और तेजी से पलट गई। इससे हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मी व कैदी घबरा गये। राहगीरों ने हादसा देखा तो दौड़कर पहुंचे और गाड़ी में फंसे पुलिस कर्मियों व कैदियों को जैसे तैसे बाहर निकाला। तभी इकदिल थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सभी के हालचाल लिये। तीनों कैदी व गाड़ी में सवार जम्मू कश्मीर पुलिस के सभी 10 कर्मी सुरक्षित थे।

पुलिस की दो गाड़ियों से सभी को इकदिल थाने लाया गया। यहां से दो घंटे बाद पुलिस लाइन से एक पुलिस की गाड़ी में बैठाकर सभी को हरियाणा रवाना किया गया। थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी पुलिस कर्मी व तीनों कैदी सुरक्षित हैं।

दूसरी गाड़ी से सभी को भेजा गया है। बताया कि गाड़ी का एक्सल टूटने से पलटी थी। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस को तीन कैदी नैनी जेल से लेकर और एक को हरियाणा से लेकर जम्मू कश्मीर में कोर्ट में पेश किया जाना है। इसीलिये नैनी से तीन कैदियों को लेने के बाद गाड़ी हरियाणा जा रही थी, तभी हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: सपा कार्यालय में आज होगी ब्राह्मण महापंचायत, ब्राह्मणों के हक, स्वाभिमान पर होगी चर्चा