लखीमपुर खीरी: जुआ खेलने का विरोध करने पर धारदार हथियार से युवक पर हमला, हालत गंभीर

बीच बचाव करने आई पत्नी और पुत्र को भी पीटा

लखीमपुर खीरी: जुआ खेलने का विरोध करने पर धारदार हथियार से युवक पर हमला, हालत गंभीर

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। घर के नजदीक जुआ खेलने से मना करने को लेकर हुए विवाद से नाराज हमलावरों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच बचाव करने आई पत्नी और पुत्र को भी जमकर पीटा। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। 

सदर कोतवाली के गांव मैनहा खम्भारखेड़ा निवासी डालचन्द्र के पड़ोस में गांव के ही रामलखन, रामचन्द्र, अनूप, ओमकार व सोनू कुछ समय पूर्व जुआं खेल रहे थे। जुआ खेलते समय आपस में गाली गलौज भी करते थे। डालचंद्र ने घर के पास जुआ खेलने से मना किया था। इसी बात को लेकर उसका आरोपियों से विवाद हो गया और आरोपी रंजिश मानने लगे।

डालचंद्र ने बताया कि रात करीब 8.30 बजे वह अपने घर पर था कि इसी बीच अनुपम शराब के नशे मे उसके घर आ गया और गाली गलौज करने लगा।  विरोध करने पर वह धमकी देकर चला गया। कुछ ही देर बाद अनुपम, रामलखन, रामचंद्र, अनूप, ओमकार व सोनू को साथ लेकर आ गया। सभी के पास लाठी डंडे और धारदार हथियार थे। 

यह देख वह जब अपने घर के अंदर भागा तो सभी आरोपी भी पीछे से उसके घर में घुस आए और  लातघूसो, लाठी, डंडों से पिटाई कर दी। रामचंद्र ने जान से मारने की नियत से उसके सिर पर बांके से वार कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। पुत्र रंजीत व उसकी पत्नी निर्मला देवी बचाने आई तो उनको भी मारा-पीटा। शोरगुल होने पर ग्रामीणों के आने पर हमलावर मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने घायलों को फूलबेहड़ अस्पताल पहुंचाया, जहां से डालचंद्र की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: ईंट भट्ठे पर बहन के पास सो रही किशोरी का अपहरण, चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज