लखीमपुर खीरी: योगी राज में पुलिस गरीबों और बेकसूरों की कर रही हत्या:  कृष्णा अधिकारी

लखीमपुर खीरी: योगी राज में पुलिस गरीबों और बेकसूरों की कर रही हत्या:  कृष्णा अधिकारी

मझगईं, अमृत विचार। भाकपा माले का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को केंद्रीय कमेटी की सदस्य कामरेड कृष्णा अधिकारी के नेतृत्व में गांव हुलासी पुरवा पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस हिरासत में मारे गए रामचंद्र के परिवार वालों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दिया। कामरेड कृष्णा अधिकारी ने कहा कि योगी राज में पुलिस गरीबों और बेकसूरों की जघन्य तरीके से हत्या कर रही है।

जांच दल में अखिल भारतीय किसान महासभा जिला उपाध्यक्ष  कामरेड कमलेश राय भी शामिल रहे। प्रतिनिधि मंडल ने परिवार वालों से बातचीत की। उनसे पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कामरेड कृष्णा अधिकारी ने कहा कि घटना बहुत ही निंदनीय है। योगी राज में पुलिस गरीबों और बेकसूरों की जघन्य हत्या कर रही है। इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि परिवार को धमकाने वाले सीओ धौरहरा पीपी सिंह और मझगई थाना प्रभारी दयाशंकर द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाना चाहिए। घटना के जिम्मेदार पुलिस कर्मियों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा जाए। मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा, नाबालिग बच्चों की पढ़ाई और बालिग होने तक परवरिश की जिम्मेदारी सरकार निभाए। भाकपा माले ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिला स्तर पर आंदोलन कर मुख्यमंत्री को  संबोधित ज्ञापन  सौंपेगी। कामरेड कमलेश राय ने कहा कि पुलिस पहले लोगों की जान लेने का काम करती  है और जब विरोध होता है तो मजलूमों पर लाठियों की बरसात करने में  भी पीछे नहीं हटती। अभी तक किसी जिम्मेदार अधिकारी को बर्खास्त नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो भाकपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगा।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: घर के सामने पेशाब करने से किया मना तो झोंक दिया फायर...घायल युवक की हालत गंभीर