हल्द्वानी: घूनी नं. 2 में पेड़ काटेगा स्कूल, शुरू होगा ओवरहेड टैंक का निर्माण
1.jpg)
हल्द्वानी, अमृत विचार। घूनी नं. 2 स्कूल परिसर में स्थित सागौन के 6 पेड़ों को स्कूल की ओर से काटा जाएगा जिसके बाद यहां ओवरहेड टैंक का निर्माण शुरू होगा। स्कूल परिसर में सागौन के 6 पेड़ों को स्कूल की ओर से नहीं काटा जा रहा था जिस कारण यहां टैंक का निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा था।
वन विभाग ने दो माह पूर्व स्कूल को पेड़ काटने की अनुमति दे दी थी लेकिन स्कूल प्रबंधन जल संस्थान के अधिकारियों को लंबी प्रक्रिया की बात कहकर टाल रहा था। बीते 14 दिसंबर को अमृत विचार ने स्कूल प्रबंधन की वजह से ओवरहेड टैंक का काम अटका शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी जिसका संज्ञान स्कूल प्रशासन ने लिया है।
जल संस्थान के एई आरएस विश्वकर्मा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन पेड़ काटने के लिये तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पेड़ काट दिये जाएंगे जिसके बाद विभाग वहां पर निर्माण शुरू कर देगा।
स्कूल परिसर में 100 केएल क्षमता का ओवरहेड टैंक बनाया जाएगा जिससे यहां रहने वाली लगभग 3 हजार की आबादी को पानी मिलेगा। इसके साथ ही योजना में पाइपलाइन भी बिछाई जानी है।
स्कूल प्रबंधन अब पेड़ काटने को तैयार हो गया है। जल्द ही पेड़ काट लिये जाएंगे जिसके बाद ओवरहेड टैंक का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
- आरएस विश्वकर्मा, एई, जल संस्थान