रुद्रपुर: काठगोदाम-जम्मू तवी गरीब रथ को रोजाना संचालित करने की मांग

रुद्रपुर: काठगोदाम-जम्मू तवी गरीब रथ को रोजाना संचालित करने की मांग

रुद्रपुर, अमृत विचार। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने काठगोदाम-जम्मू तवी गरीब रथ सेवा को वाया अमृतसर प्रतिदिन संचालित करने का सीएम पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध किया है।

 इसको लेकर उन्होंने सीएम धामी को एक ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में  भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक चुघ ने कहा कि काठगोदाम-जम्मू तवी सप्ताह में मात्र एक दिन चलती है। ट्रेन से जनपद अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के हजारों यात्री, तीर्थ यात्री, व्यापारी और सैनिक माता वैष्णो देवी, बाबा अमरनाथ गुफा, स्वर्ण मंदिर अमृतसर, राधा स्वामी सत्संग (ब्यास), लुधियाना, जालंधर, सहारनपुर के लिए आवागमन करते हैं। उन्होंने कहा कि देश के जांबाज सैनिक उत्तराखंड से पाकिस्तान बॉर्डर, पंजाब, जम्मू कश्मीर में प्रतिदिन ड्यूटी पर विभिन्न ट्रेनों एवं अन्य वाहनों से आते-जाते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर यह ट्रेन प्रतिदिन संचालित होती है इससे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि वह इस संदर्भ में रेल मंत्री से चर्चा कर काठगोदाम से अमृतसर प्रतिदिन रेल चलाने की कोशिश करेंगे।