रुद्रपुर: फर्जी दस्तावेज बनाने के सरगना के खिलाफ दाखिल हुई चार्जशीट

रुद्रपुर: फर्जी दस्तावेज बनाने के सरगना के खिलाफ दाखिल हुई चार्जशीट

रुद्रपुर, अमृत विचार। फर्जी दस्तावेज बनाकर जीएसटी विभाग को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले सरगना के खिलाफ जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। दाखिल चार्जशीट 3500 पन्ने की है और विभाग ने गिरफ्तार सरगना के खिलाफ ठोस सबूतों के आधार पर अपनी चार्जशीट तैयार की है। इसके बाद जीएसटी दस्तावेज बनाने वाले सरगना पर कानूनी शिकंजा कस सकता है।

बताते चलें कि जीएसटी विभाग की एसटीएफ की संयुक्त टीम ने पिछले काफी समय से फर्जी जीएसटी के दस्तावेज बनाकर करोड़ों का चूना लगाने वाले जसपुर निवासी सरगना शाहनवाज को 22 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा गिरोह से जुड़े सक्रिय सदस्यों को भी जेल भेज दिया था।

एक साल की जांच और 58 दिन की तफ्तीश के बाद 28 से ज्यादा फर्जी कंपनियों के माध्यम से की गई 113 करोड़ के बिलों के फर्जी बिक्री पर 20 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी थी। इसके अलावा 60 से अधिक मोबाइल, 30 कंप्यूटर, फर्जी मोहरें व अन्य दस्तावेज बरामद किए थे।

सरगना की गिरफ्तारी के बाद आयुक्त राज्य कर डॉ. अहमद इकबाल के आदेश पर विवेचक डिप्टी कमिश्नर रजनीश सच्चिदानंद यशवस्थी द्वारा बारीकी से की गई जांच के बाद सरगना रहमानिया जसपुर के खिलाफ 3500 पन्नों की चार्जशीट को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश कर दिया है।

विवेचक डिप्टी कमिश्नर रजनीश सच्चिदानंद ने बताया कि लंबी जांच और कई दिनों की विवेचना के बाद जीएसटी को करोड़ों का चूना लगाने वाले सरगना के खिलाफ 3500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है। इसके पर्याप्त व ठोस सबूतों को भी अदालत के सामने पेश किया है।

ताजा समाचार